Kia Carens 2022: सामने आया Kia Carens का पहला लुक, जानें क्या है खास और कब हो रही है लॉन्च?
Kia Carens Price in India: कंपनी ने आज किआ कैरेंस का स्कैच जारी कर दिया है यानी कंपनी ने नए मॉडल के लुक की पहली फोटो सबसे सामने आ गई है. कंपनी 16 दिसंबर को अपने इस मॉडल को पेश करेगी.
Kia Carens Price: किआ कैरेंस (Kia Carens) का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने आज किआ कैरेंस का स्कैच जारी कर दिया है यानी कंपनी ने नए मॉडल के लुक की पहली फोटो सबसे सामने आ गई है. कंपनी 16 दिसंबर को अपने इस मॉडल को पेश करेगी. बता दें किआ के इस मॉडल का टाइगर फेस डिजाइन है. इसका बाहरी हिस्सा हाईटेक स्टाइलिंग को दिखाता है.
कंपनी पहले 3 कार कर चुकी है लॉन्च
किआ इंडिया ने मंगलवार को अधिकारिक टीजर जारी कर दिया है, जिसमें कार की पहली झलक दिखाई गई है. इंडियन मार्केट में इससे पहले कंपनी किआ सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट लॉन्च कर चुकी है. कंपनी अब भारत में अपना चौथा मॉडल लेकर आ रही है. इसको भारत में साल 2022 में लॉन्च किया जा सकता है.
जानें क्या बोले वाइस प्रेसिडेंट
किआ डिजाइन सेंटर के हेड और वाइस प्रेसिडेंट करीम हबीब ने कहा, "Kia कैरेंस हमारी लेटेस्ट डिजाइन फिलॉसफी 'ओपोजिट्स यूनाइटेड' को पूरी तरह से दर्शाता है. उन्होंने कहा, Kia कैरेंस इस बात का सच्चा प्रतिबिंब है कि आज के ग्राहक अपने तीन-पंक्ति वाले वाहनों से क्या चाहते हैं."
जानें लुक में क्या है खास?
किआ के इस नए मॉडल के डिजाइन की बात करें तो इसमें सिग्नेचर टाइगर फेस डिजाइन के साथ फ्रंट एंड के लिए आकर्षक इंटेक ग्रिल देखने को मिलती है. इसमें आपको एलईडी हेडलैम्प और दिन के समय में चलने वाली DRL भी देखने को मिलती है. इससे गाड़ी के लुक को काफी मजबूती मिलती है.
गाड़ी में है प्रीमियम लुक
इसके अलावा ऑफिशियल टीजर में कंपनी के नए मॉडल में केबिन स्पेस की झलक को भी दिखाया गया है. इसमें हाई टेक रैपराउंड के डिजाइन के बारे में भी जानकारी दी गई है. इसके अलावा दरवाजों पर लगाए गए क्रोम गार्निश के इस्तेमाल को भी अच्छे से दिखाया गया है. यह आपको एकदम प्रीमियम फील देता है. इसके अलावा इसका डैशबोर्ड एकदम सेंटर में है.
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock Tips: करोड़पति बनने का तरीका, सिर्फ 18 महीनों में निवेशकों के 1 लाख बन गए 1.06 करोड़, जनिए कैसे?