Aadhaar: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आजकल बहुत सी सुविधाओं के लिए बेहर जरूरी कागजात बन चुका है. देश में कई सरकारी योजनाओं की सुविधा प्राप्त करने और आयकर टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आपके पास आधार होना जरूरी है. साथ ही ये आपके मोबाइल नंबर से भी जुड़ा होना चाहिए.


इसके चलते जब भी आप अपने आधार नंबर की मदद से कोई काम करना चाहते हैं, तो उसके वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आता है. यह OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर आता है. अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है तो आधार को वेलिडेट करने के लिए आने वाला ओटीपी आपके पुराने नंबर पर ही आएगा.


ये आएगी मुश्किल


ऐसे में अगर आप ओटीपी वेरिफिकेशन के साथ कोई प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं तो वो संभव नहीं होगा. अगर आप mAadhaar ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना अनिवार्य है.


ऐसे करें आधार में नया नंबर अपडेट



  1. आधार पंजीकरण केंद्र पर जाएं

  2. फोन नंबर लिंक कराने के लिए एक आधार करेक्शन फॉर्म लें

  3. फॉर्म में सही जानकारीयां भरें

  4. अधिकारी के पास फॉर्म 25 रुपये की फीस के साथ जमा करा दें

  5. फॉर्म जमा कराने के बाद आपको इसकी रसीद दी जाएगी जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर होगा

  6. रिक्वेस्ट नंबर से आप यह चेक कर सकते हैं कि नया फोन नंबर आपके आधार से लिंक हुआ है या नहीं

  7. तीन महीने में आपका आधार नए मोबाइल नंबर से लिंक कर दिया जाएगा

  8. जब आपका आधार नए मोबाइल नम्बर से लिंक हो जाएगा तो, आपके उसी नंबर पर OTP आएगा

  9. उस OTP का इस्तेमाल कर आप ऑनलाइन अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

  10. आप आधार से नया मोबाइल नम्बर लिंक करने का स्टेट्स UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी जान सकते हैं


 


ये भी पढ़ें


Paytm IPO Listing Xplained: शेयर बाजार में 'Listing Loss' के बाद जानिये कैसे Paytm के IPO ने निकाले निवेशकों के आंखों से आंसू


SBI News: विदेश में बैठे अपनों को आराम से भेजें पैसा, एसबीआई की इस खास पहल को जानें