Singapore Using UPI: हर साल भारत से बड़ी संख्या में लोग विदेश नौकरी और पढ़ाई के लिए जाते हैं. इसमें बहुत से लोग सिंगापुर (Singapore) जाते हैं. ऐसे में अब सिंगापुर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब भारत और सिंगापुर के बीच अब पैसों का आदान-प्रदान बहुत आसान होने वाला है. भारत का यूपीआई और सिंगापुर का पे नाऊ (UPI-PayNow) दोनों देशों के बीच मनी ट्रांसफर के प्रोसेस को बहुत आसान बनाने वाला है. इसका सबसे बड़ा फायदा प्रवासी मजदूरों को होने वाला है. गौरतलब है कि हर साल भारत से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर और मीडिल क्लास वर्ग हर साल सिंगापुर नौकरी के लिए जाता है. ऐसे में उन्हें अपने घरों पर पैसा भेजे में अब बहुत आसानी होगी.
जल्द शुरू होगी सुविधा
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) और सिंगापुर का केंद्रीय बैंक सिंगापुर की मौद्रिक प्राधिकरण (MAS) यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस और PayNow को जोड़ने का काम बहुत जोर शोर से कर रहा है. ऐसे में दोनों देशों के बीच अब पैसा ट्रांसफर करना बहुत आसान हो जाएगा. सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त पी कुमारन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों देश अपने पेमेंट सिस्टम यूपीआई और PayNow को जल्द से जल्द जोड़ना चाहते हैं. ऐसे में इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है और यह अगले कुछ महीनों में पूरा भी हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इस तकनीक के शुरू होने के बाद अब सिंगापुर में बैठा कोई भी व्यक्ति आसानी से केवल यूपीआई के जरिए अपने भारत में बैठे परिवार के खाते में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगा. भारतीय उच्चायुक्त ने यह उम्मीद जताई की इस नई परियोजना की शुरुआत भारत के पीएम नरेंद्र मोदी खुद कर सकते हैं.
किन लोगों को होगा फायदा
भारतीय उच्चायुक्त पी कुमारन ने आगे कहा कि इस नई सुविधा का फायदा सबसे ज्यादा गरीब और मिडिल क्लास लोगों को होगा जो हर महीने अपने परिवार को छोटी राशि भेजते हैं. अब वह एक साथ बड़ी अमाउंट ट्रांसफर करने के बजाय छोटे टुकड़ों में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर करना लोगों को सस्ता भी पड़ेगा. आपको बता दें कि सिंगापुर का PayNow भारत के घरेलू मनी ट्रांसफर नेटवर्क RuPay की तरह काम करता है. इसके साथ ही PayNow अन्य आसियान देशों के समूह के साथ भी यूपीआई तकनीक पर काम कर रहा है. ऐसे में अब सिंगापुर के अलावा अब फिलीपींस, मलेशिया, थाईलैंड जैसे देशों से भारत पैसे भेजने में भी अब आसानी होगी.
गौरतलब है कि आसियन ब्रुनेई, कंबोडिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार और वियतनाम जैसे देश 10 देशों का समूह है. ऐसे में UPI और PayNow के बीच पार्टनरशिप होने के बाद अब भारत का यूपीआई सिस्टम इन 10 देशों में भी वैलिड हो पाएगा. ऐसे में विदेशों में काम करने वाले भारतीय जो हर साल अपने परिवारों को पैसे भेजते हैं उनके लिए यह बहुत सुविधाजनक होगा.
ये भी पढ़ें-