UPI Digital Payment: साल 2016 में भारत में पहली बार यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम (Unified Payment System) लॉन्च हुआ था. इसके बाद से ही देश में यूपीआई यूजर्स (UPI Users) की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. अब देश की आखिरी चाय की दुकान पर भी यूपीआई के जरिए पेमेंट (UPI Digital Payment) होने लगा है. यह दुकान समुद्रतल से 10,500 फीट ऊंचाई पर स्थित है. ऐसे में आप इतनी ऊंचाई पर बैठकर भी आप डिजिटल पेमेंट करके चाय की चुस्कियां ले सकते हैं. इस चाय की दुकान की फोटो शेयर करते हुए देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके लिखा, 'जय हो'!
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके दी जानकारी-
महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बहुत एक्टिव रहते हैं. उनके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट यूजर्स को बहुत पसंद आते हैं. हाल ही उन्होंने इस मामले पर जानकारी देते हुए आनंद महिंद्रा से एक ट्वीट शेयर करके बताया है कि यह तस्वीर भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम (Digital Payment) की कामयाबी को बयान कर रही है. भारत के आखिरी हिस्से तक यूपीआई पेमेंट पहुंच चुका है. जय हो! यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और कई ट्विटर यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
देश के आखिरी चाय की दुकान पर पहुंचा UPI पेमेंट सिस्टम
आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट से यह पता चल रहा है कि देश के रिमोट एरिया तक यूपीआई पेमेंट की पहुंच हो चुकी है. यह पोस्ट 3 नवंबर 2022 को एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट शेयर करके बताया था कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में करीब 10,500 फीट ऊंचाई पर स्थित एक चाय की दुकान में यूपीआई के जरिए पेमेंट लिया जाता है. इस दुकान का नाम है 'भारत की आखिरी चाय की दुकान'.
भारत में यूपीआई पेमेंट का बढ़ता दायरा
यूपीआई पेमेंट सिस्टम (UPI Payment System) को कंट्रोल करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार UPI ने अक्टूबर में 12.11 ट्रिलियन रुपये के 7.3 बिलियन ट्रांजेक्शन को प्रोसेस किया. यह एक रीयल-टाइम पेमेंट सिस्टम है जो डिजिटल इकॉनोमी के लिए एक गेम चेंजर साबित हुआ है. सितंबर 2022 में UPI प्लेटफॉर्म ने 6.8 बिलियन ट्रांजेक्शन दर्ज किए थे. ध्यान देने वाली बात ये है कि डिजिटलाइजेशन भारत को कैशलेस अर्थव्यवस्था बनने में सक्षम बना रहा है. 2016 में लॉन्च किया गया UPI पेमेंट सिस्टम ने अक्टूबर 2019 में 1 बिलियन ट्रांजेक्शन को पार कर लिया था. वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक, UPI ने 75 ट्रिलियन रुपये के 44.32 बिलियन ट्रांजेक्शन को प्रोसेस किया है.
ये भी पढ़ें-