Credit card UPI payment: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payments Interface) यानी UPI के जरिए लेनदेन लगातार जारी है. दिसंबर, 2024 में तो यूपीआई ट्रांजैक्शन का आंकड़ा 16.73 बिलियन के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. यह नवंबर में UPI ट्रांजैक्शन के 15.48 बिलियन आंकड़े से 8 परसेंट अधिक था.
यूपीआई की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब क्रेडिट कार्ड यूजर्स भी परचेजिंग के लिए डिजिटल पेमेंट का ऑप्शन चुन रहे हैं. यूपीआई पेमेंट के दौरान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बेहद आसान है. आइए देखते हैं कि यूपीआई पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड कैसे यूज करते हैं. इसके लिए सबसे पहले क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करें.
कैसे करें लिंक
सबसे पहले UPI ऐप को डाउनलोड करें. अगर आप पहली बार UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो क्रेडिट कार्ड से पेमेंट के लिए भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) इंस्टॉल करना बेस्ट रहेगा. अब ऐप को ओपन करें और ‘add payment method सेक्शन पर जाएं. क्रेडिट कार्ड ऑप्शन को चुनकर अपना क्रेडिट कार्ड नंबर, CVV और एक्सपायरी डेट डालें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
क्रेडिट कार्ड अकाउंट को लिंक करने के बाद अब अपने क्रेडिट कार्ड से UPI ID क्रिएट करें. अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी इस ID से आप UPI के जरिए पेमेंट कर पाएंगे या रिसीव कर पाएंगे. अपना UPI ID चेक करने के लिए ऐप में प्रोफाइल सेक्शन में जाए और UPI ID सिलेक्ट करें.
UPI के जरिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कैसे करें
क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट करने के लिए पहले QR कोड स्कैन करें या ‘pay phone number’ या ‘pay contacts’के ऑप्शन को सिलेक्ट करें और अपना UPI ID डालें या ऐप पर रिलेटेड पेमेंट ऑप्शन पर जाएं. आप चाहें तो 'सेल्फ-ट्रांसफर' का भी ऑप्शन चुन सकते हैं, जिसके जरिए आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे. ऐप के क्यूआर कोड, फोन नंबर को वेरिफाई कर लेने के बाद ट्रांसफर किया जाने वाला अमाउंट डालें और पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड ऑप्शन को सिलेक्ट करें. अब बस पिन डालने के बाद ही आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: मोबाइल की तरह डीमैट अकाउंट पोर्टेबिलिटी की तैयारी में जुटी SEBI, मिलेगी ब्रोकर्स की और बेहतर सर्विस