UPI: सिंगापुर के बाद अब इन देशों तक भी हो सकता है यूपीआई का विस्तार, RBI बना रहा है बड़ा प्लान
UPI Payment: यूपीआई-पेनाऊ के लिंक होने के बाद अब भारत और सिंगापुर के बीच आसानी से यूपीआई पेमेंट किया जा रहा है. अब इस पेमें सिस्टम को अपनाने के लिए कई और देशों ने दिलचस्पी दिखाई है.
Unified Payment Interface Payment: भारत और सिंगापुर के बीच यूपीआई (Unified Payment Interface) की सुविधा शुरू होने के बाद अब बहुत से कई अन्य देश है जो इस डिजिटल पेमेंट के तरीके को अपनाना चाहते हैं. बदलते वक्त के साथ ही UPI भारत सबसे पसंदीदा पेमेंट सिस्टम (UPI Payment System) बन चुका है. इसके सफलता के बाद अब इसे दूसरे देशों से लिंक भी किया जा रहा है. 21 फरवरी, 2023 को भारत के यूपीआई को सिंगापुर के पेनाऊ (UPI-Pay Now Link) ने जोड़ा गया है. इसे बाद दोनों देशों के बीच क्रॉस बॉर्डर लेन-देन (Cross Border Payment Connectivity) बेहद आसान हो गया है. अब लोग घर बैठे केवल मोबाइल के जरिए भारत से सिंगापुर पैसों के लेनदेन कर सकते हैं. सिंगापुर को यूपीआई से लिंक करने के बाद UAE, मॉरीशस (Mauritius) और इंडोनेशिया (Indonesia) ने भी इस पेमेंट सिस्टम में भी दिलचस्पी दिखाई है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) इन सभी देशों से इस पेमेंट सिस्टम के बारे में बातचीत कर रहा है.
कई देशों ने UPI में दिखाई दिलचस्पी
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक एक सीनियर आरबीआई अधिकारी ने कहा कि कुछ लैटिन अमेरिकी देशों (Latin American Countries) ने भी आरबीआई से यूपीआई (UPI) के बारे में बातचीत की है. इसके साथ ही सरकार और आरबीआई ने जी-20 देशों के यात्रियों को यूपीआई के जरिए पेमेंट करने की सुविधा भी दी है. आरबीआई ने इस महीने फरवरी की शुरुआत में भारत आने वाले विदेशी नागरिकों और प्रवासी भारतीयों को भारत आने पर यूपीआई (यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस) का इस्तेमाल करने की अनुमति देने का फैसला किया था.
यूपीआई के दूसरे देशों में इस्तेमाल से फंड ट्रांसफर होगा सस्ता
गौरतलब है कि आरबीआई (RBI) और सरकार यह चाहती हैं कि यूपीआई का इस्तेमाल दूसरे देशों में भी हो. इससे भारत से इन देशों में फंड की लेनदेन आसान हो जाएगी. इसके साथ ही समय की भी बचत भी होगी. ऐसे में यूपीआई के यूज को बढ़ाने के लिए सरकार कई देशों से लगातार बातचीत कर रही है. इसके साथ ही आरबीआई के अधिकारी ने यह जानकारी दी कि अगले महीने से नॉन रेजिडेंट इंडियन (NRI) भी अगले महीने से यूपीआई का इस्तेमाल कर पाएंगे. अब यूपीआई को इंटरनेशनल नंबरों के जरिए भी ऑपरेट किया जा सकेगा.
ये भ
इसके साथ ही आरबीआई जल्द ही डिजिटल करेंसी के पायलट प्रोजेक्ट को पूरा करके इससे बड़े पैमाने पर देशभर में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. फिलहाल डिजिटल करेंसी कई शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यूज किया जा रहा है. इसके बाद इसे कई शहरों और बैंकों तक पहुंचाए जाने की योजना है.
ये भी पढ़ें-