UPI Payment: गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया इंटरनेशनल पेमेंट्स ने एक ऐसा एमओयू साइन कर लिया है जो यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) यूज करने वालों के लिए सौगात साबित हो सकता है. एनपीसीआई (NIPL) ने जो करार साइन किया है उसके जरिए वैश्विक स्तर पर यूपीआई पेमेंट करना संभव हो सकेगा. भारत के पर्यटकों या विदेश जाने वाले भारतीयों को इस यूपीआई पेमेंट के ग्लोबल एक्सपेंशन से भरपूर फायदा मिलने वाला है और वो ग्लोबल लेवल पर यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे.
कहां से आई जानकारी
NPCI ने इस बारे में एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि "हमें भारत के अलावा देशों में यूपीआई के असर का विस्तार करने के लिए एनपीसीआई इंटरनेशनल और गूगल पे इंडिया के बीच स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है"...
क्या फायदा मिलेगा यूपीआई इस्तेमाल करने वालों को
Google Pay की मदद से ग्लोबल लेवल पर यूपीआई कर सकेंगे और विदेश में रहकर पेमेंट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
क्या मकसद है इस एमओयू के साइन करने का
- भारतीय टूरिस्ट्स को विदेश का सफर करने में आसानी होगी.
- भारत के यूपीआई जैसे डिजिटल पेमेंट सिस्टम को कई और देशों में लागू करने का मकसद पूरा हो सकेगा.
- इसकी मदद से यूपीआई को विदेशों में भी स्वीकार किया जा सकेगा.
- देश के बाहर अक्सर यात्रा करने वाले यूपीआई यूजर्स को इससे बेहद आसानी हो सकेगी.
- अन्य देशों में आर्थिक लेनदेन का खाका या ब्लूप्रिंट भी तैयार हो सकेगा.
- भारत के यूपीआई जैसे डिजिटल पेमेंट सिस्टम को अन्य देशों में लागू कर सकेंगे.
जानिए इस साझेदारी से और क्या होगा
इस एमओयू से यूपीआई की ग्लोबल एक्स्पटेंस मजबूत होगी जिसके बाद विदेशी व्यापारियों को लाखों भारतीय ग्राहकों तक पहुंच मिलेगी. डिजिटल पेमेंट करने के लिए सिर्फ फॉरेंन करेंसी और क्रेडिट या फॉरेन करेंसी कार्ड पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी. भारत से गूगल पे समेत यूपीआई ऑपरेटर ऐप का यूज करने का ऑप्शन अब से मिलने लगेगा.
ये भी पढ़ें