UPI Payment: इंटरनेट के बिना भी यूजर्स कर सकते हैं UPI से बिजली बिल का पेमेंट, जानें इसका आसान प्रोसेस
UPI Payment: पहले केवल स्मार्टफोन यूजर्स को ही यूपीआई पेमेंट की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब फीचर फोन यूजर्स भी आसानी से UPI सर्विस के जरिए यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
UPI Payment Without Internet: भारत में बदलते वक्त के साथ ही बहुत बड़े बदलाव आए हैं. उन्हीं में से एक बदलाव है यूपीआई पेमेंट सिस्टम. देशभर में करोड़ों लोग है जो यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI का इस्तेमाल करते हैं. यूपीआई के जरिए आप घर बैठे केवल एक स्कैन के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस की शुरुआत भारत में साल 2016 में की गई थी. भारत में यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) के जुड़े सभी नियमों को नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (National Payments Corporation of India) रेगुलेट करता है. यह तो हम सभी जानते है कि यूपीआई पेमेंट करने के लिए हमें ऐप जैसे पेटीएम (Paytm), फोन पे (Phonepe), गूगल पे (Google Pay), भारत पे या भीम जैसे ऐप्स की जरूरत पड़ती है. इस सभी ऐप्स को ऑपरेट करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन आज भी देश की बड़ी आबादी गांवों में रहती है. वहां इंटरनेट कनेक्शन बहुत स्लो होगा है.
बिना इंटरनेट की भी कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट
ऐसे में जो यूजर्स इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते है और फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं वह बिना इंटरनेट के भी यूपीआई के जरिए अपने बिजली बिल, मोबाइल बिल आदि का पेमेंट कर सकते हैं. बिना इंटरनेट वाले यूजर्स को 123PAY UPI सर्विस का इस्तेमाल करना होगा. NPCI ने यह ऐलान किया है कि वह 123PAY UPI सर्विस पर 70 से अधिक बिजली बोर्ड की सर्विस को उपलब्ध करती है. यह पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) और 123PAY सर्विस के जरिए होते हैं. अगर आप भी बिना इंटरनेट के सीधा एक बैंक खाते से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो हम आपको इसका आसान प्रोसेस बता रहे हैं.
123PAY UPI सर्विस क्या है?
अगर आप फीचर फोन यूजर हैं तो आप NPCI के 123PAY UPI सर्विस के जरिए आसानी से बिना इंटरनेट के भी अपने बिल का पेमेंट कर सकते हैं. रिजर्व बैंक ने इस सर्विस की शुरुआत उन लोगों को लिए की थी जो इंटरनेट और स्मार्टफोन यूज करना नहीं जानते हैं. वह केवल कॉल के जरिए ही अपने बिल का पेमेंट कर सकते हैं.
इस तरह करें बिजली बिल का पेमेंट
1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फीचर फोन से 080-4516-3666 या 6366 200 200 पर कॉल करना होगा.
2. इसके बाद आपको बिजली बिल के पेमेंट का ऑप्शन चुनना होगा.
3. इसके बाद फिर उस बिजली बोर्ड को चुने जहां बिल का पेमेंट करना है.
4. फिर आपके कस्टमर नंबर आईडी पूछी जाएगी जिसे फिल करें.
5. अब आपको आगे पता चलेगा कि आपको कितने बिल का पेमेंट करना होगा.
6. आगे पेमेंट प्रोसेस को पूरा करने के लिए पिन डालें.
7. इसके बाद आपके खाते से पैसे कटकर बिजली का बिल जमा हो जाएगा. ध्यान रखें कि इस सुविधा का लाभ 10 क्षेत्रीय भाषाओं में मिलता है.
ये भी पढ़ें-
Lottery News: लॉटरी बेचने वाले शख्स की एक झटके में बदल गई किस्मत! बना 8 करोड़ का मालिक