Online Payments: यूपीआई से लेनदेन के मामले में भारत दुनिया में टॉप पर पहुंच चुका है. इंडिया डिजिटल पेमेंट्स एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक भारत यूपीआई, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, प्रीपेड से कुल 149.5 ट्रिलियन रुपये के 87.92 बिलियन लेनदेन किया है. रिपोर्ट के अनुसार यूपीआई से 74.05 अरब से ज्यादा ट्रांजेक्शन और 126 ट्रिलियन रुपये से ज्यादा का लेनदेन हुआ है. 


साल 2022 के डाटा के मुताबिक 2021 की तुलना में लेनदेन में 91 फीसदी और प्राइस में 76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं अनुमान है कि भारत आने वाले सालों में भी डिजिटल पेमेंट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज करेगा. वहीं इससे पहले भी एक ऐसा देश था, जो भारत से ज्यादा डिजिटल पेमेंट करता था. 


भारत से पहले कौन सा देश था अव्वल 


डिजिटल पेमेंट के मामले में चीन दुनिया में कभी नंबर वन पर था. चीन का डिजिटल पेमेंट 2010 में सभी देशों से ज्यादा था और त​ब इसका डिजिटल ट्रांजेक्शन 1119 मिलियन था. दूसरे नंबर पर भारत था, जिसका 370 मिलियन का ट्रांजेक्शन था. वहीं तीसरे नंबर पर अमेरिका था, जिसका डिजिटल ट्रांजेक्शन 153 मिलियन था. 


कैसे भारत डिजिटल पेमेंट के मामले में बना नंबर वन 


2010 के बाद से ही भारत डिजिटल पेमेंट के मामले में तेजी से छलांग लगा रहा था. हालांकि सबसे तेज बढ़ोतरी 2014 के आने के बाद हुई है. चीन का ग्राफ गिरने के साथ ही भारत 2023 आते आते डिजिटल पेमेंट ट्रांजेक्शन के मामले में 61 हजार मिलियन के स्तर को भी पार कर चुका है. वहीं चीन का डिजिटल ट्रांजेक्शन मात्रा 22 हजार से ज्यादा है. अभी भी तीसरे नंबर पर अमेरिका है, जिसका डिजिटल ट्रांजेक्शन 4761 से ज्यादा है. 


भारत के इस देश में सबसे ज्यादा डिजिटल लेनदेन 


बेंगलुरु वर्ष 2022 में उच्चतम डिजिटल लेनदेन के मामले में भारतीय शहरों की सूची में सबसे ऊपर है. शहर ने 2022 में 6500 करोड़ रुपये के 29 मिलियन लेनदेन दर्ज किए. वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली 5000 करोड़ रुपये के 19.6 मिलियन लेनदेन हुए और उसके बाद मुंबई में 4950 करोड़ रुपये के 18.7 मिलियन लेनदेन किए. 


ये भी पढ़ें


Edible Oil Prices: सरकार की सख्ती का असर, आम लोगों को मिलेगी राहत, इतना सस्ता होगा खाने वाला तेल!