UPI Payments Through Credit Card: कारोबारी अब आसानी से यूपीआई के जरिये क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट कर सकेंगे स्वीकार, जानें क्या होगा तरीका
UPI Payments Through Credit Card: इस मामले पर जानकारी देते हुए Razorpay कंपनी ने कहा कि यह फैसला उसने व्यापारियों की जरूरतों को फोकस में रखकर किया गया है.
UPI Payments Through Credit Card: फिनटेक प्लेटफॉर्म रेजरपे (Razorpay) व्यापारियों के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है. अब रेजरपे क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को जल्द ही किसी भी सामान का पेमेंट करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) यूज करने की परमिशन देगा. आपको बता दें कि यूपीआई पेमेंट से जुड़े सभी फैसले लेने वाली संस्था नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (National Payment Corporation of India) देश में यूपीआई की पहुंच को बढ़ाने के लिए लगतार फैसले ले रही है. इससे पहले NPCI ने यूपीआई पेमेंट को बढ़ाने के लिए क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने के ऑप्शन को मान्यता दी थी. इसके लिए यूपीआई ने रूपे से करार किया था. इसके बाद अब रेजरपे पेमेंट गेटवे ने अपने व्यापारियों को रूपे क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट लेने की अनुमति दे दी है.
Razorpay ने कही यह बात
इस बारे में जानकारी देते हुए Razorpay कंपनी ने कहा कि Razorpay ने एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की है. व्यापारियों की जरूरतों को फोकस में रखकर इस फैसले को लिया गया है. अब व्यापारी रेजरपे और यूपीआई के जरिए रूपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं. आपको बता दें कि HDFC बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक और इंडियन बैंक पहले ऐसे बैंक है जिसके रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए आप यूपीआई पेमेंट रेजरपे मर्जेंट को पर पाएंगे.
UPI से क्रेडिट कार्ड को लिंक करने का तरीका
यूपीआई का क्रेडिट को लिंक (UPI Credit Card Link) करने से सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आपको क्रेडिट कार्ड को कहीं कैरी करके नहीं चलना होगा. आप यूपीआई के जरिए आसानी से क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं. यह पेमेंट डेबिट कार्ड की तरह ही होता है, केवल आपको डेबिट कार्ड की जगह क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को चुनना होगा. अगर आप दोनों को लिंक करना है तो हम आपको इसका आसान प्रोसेस बता रहे हैं-
- इसके लिए सबसे पहले आप यूपीआई ऐप को ओपन करें.
- इसके बाद आपको Add Card ऑप्शन को चुनना होगा.
- आगे अपने क्रेडिट कार्ड के सभी डिटेल्स फिल करने होंगे.
- आगे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करना होगा.
- इसके बाद अपने कार्ड को वेरीफाई करना होगा.
- इसके बाद आपको पेमेंट यूपीआई में क्रेडिट का ऑप्शन दिखने लगेगा.
क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को जोड़ने से UPI पेमेंट में हुई बढ़ोतरी-
आपको बता दें कि NPCI के आंकड़ों के मुताबिक 250 मिलियन भारतीय अपने रोजमर्रा के ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई का यूज करते हैं. इसमें 50 मिनियन ऐसे लोग हैं जो एक या उससे अधिक क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं. ऐसे में अब वह लोग भी यूपीआई का यूज कर पाएंगे जो केवल क्रेडिट के जरिए पेमेंट करते हैं.
ये भी पढ़ें-
Railway Freight: रेलवे ने बनाया नया रिकॉर्ड, कमाई में 16 फीसदी इजाफा, जानिए कितनी हुई माल की ढुलाई