Reccuring Payment System : Auto Debit System लेकर आरबीआई का Additional Factor of Authentication (AFA) का नया नियम 1 अक्टूबर से लागू हो गया है. नए नियम के तहत OTT Platform या इस तरह के अन्य प्लेटफॉर्म ग्राहकों से बिना पूछे उनका सब्सक्रिप्शन रिन्यु या बिल के लिए ऑटो डेबिट के जरिए पैसा नहीं काट सकते.





RBI का यह नया नियम लागू हो जाने के बाद, UPI AUTO PAY के जरिए ग्राहक, Recurring Payment जैसे मोबाइल बिल, बिजली बिल, ईएमआई भुगतान, ओटीटी प्लेटफॉर्मस की मेंबरशिप , बीमा, म्यूचुअल फंड, लोन की ईएमआइ और मेट्रो भुगतान के लिए किसी भी यूपीआई एप्लिकेशन का उपयोग करके 5000 रुपए के पेमेंट को Recurring E-Mandate को कर सकते हैं. 




नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( NPCI) के मुताबिक, अगर ऑटो डेबिट रकम 5,000 रुपये से अधिक है, तो ग्राहकों को यूपीआई पिन के साथ हर एक पेमेंट के लिए ईमेल या मैसेज पर अपनी मंजूरी देनी होगी. इस नियम के बाद UPI आधारित कई सारे प्लेटफॉर्म्स ने ऑटो पे की सुविधा शुरू कर दिया है. ऑटो पे की सुविधा का इस्तेमाल करके ग्राहक 5000 रुपए तक का Recurring Payments कर सकते हैं. 



कैसे करें UPI के जरिए ऑटो पे


सबसे पहले अपने UPI अप्लीकेशन के 'mandate' वाले ऑप्शन पर जाना होगा. इसके जरिए ऑटो डेबिट के लिए मंजूरी दिया जा सकता है. इसे बदल सकते हैं या फिर कैंसिल भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस सेक्शन पर अपने पिछले पेमेंट के बारे में जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसके जरिए ई-मैंडेट को रोजाना, हफ्ते, महीने, दो महीने, तीन महीने या सालाना के हिसाब से भी निर्धारित कर सकते हैं. आपका मैंडेट तुरंत ही जनरेट कर दिया जाएगा और तय तारीख पर पेमेंट भी कट जाएगा. आपको अपने यूपीआइ पिन के जरिए अपने अकाउंट को सत्यापित करना होगा. 


BHIM UPI पर ऐसे सेट करें Auto Pay


सबसे पहले BHIM UPI ऐप को खोल कर ऑटो डेबिट के ऑप्शन पर जाएं. मैंडेट के विकल्प को सेलेक्ट करें, इसके बाद मैनेज मैंडेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करें, डेली, वीकली या मंथली के हिसाब से पेमेंट को तय करें, मर्चेंट और ऑटो डेबिट की तारीख को सेलेक्ट करें और इसके बार प्रोसीड पर क्लिक करें. 


ये भी पढ़ें


Sovereign Gold Bond: दिवाली से पहले सरकार बेच रही सस्ता सोना, 25 अक्टूबर से करें खरीदारी, चेक करें कितनी होगी कीमत


Price Rise : अब तो सबकुछ होने लगा है महंगा, दिवाली पर ये महंगाई ना निकाल दे दीवाला !