UPI Transaction Record in July: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद से देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन (Digital Transaction) करने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. लोग आजकल कैश ट्रांजैक्शन करने के बजाय डिजिटल ट्रांजैक्शन करना ज्यादा पसंद करते हैं. इसका असर जुलाई में NPCI के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में साफ दिख रहा है. NPCI के डाटा के मुताबिक अकेले जुलाई के महीने में कुल 6 अरब ट्रांजैक्शन UPI के जरिए किए हुए हैं. जुलाई में हुए इस ट्रांजैक्शन के रिकॉर्ड (UPI Transaction in July) ने साल 2016 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.


प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी-
देश में बढ़ते डिजिटाइजेशन (Digitalisation) के दायरे और बढ़ते यूपीआई के इस्तेमाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी ट्वीट करके जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'यह देश के लिए एक शानदार उपलब्धि है. इससे यह साफ पता चलता है कि हमारे देश के लोग तकनीकों को एक साथ मिलकर अपना रहे हैं और हमारी अर्थव्यवस्था को अधिक स्वच्छ बनाने में योगदान दे रहे हैं.'






जुलाई में 6.28 अरब ट्रांजैक्शन यूपीआई के जरिए हुए
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2022 में कुल 6.28 अरब ट्रांजैक्शन यूपीआई द्वारा किए गए हैं. लोगों ने कुल 10.62 खरब रुपये की लेनदेन यूपीआ्रई के द्वारा की है. इसके साथ ही इस महीने में यूपीआई के यूज में करीब 7.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है वहीं वैल्यू के लिहाज से ये बढ़ोतरी करीब 4.76 प्रतिशत की है. अगर पिछले साल के ट्रांजैक्शन से तुलना करें तो इस साल यूपीआई ट्रांजैक्शन में करीब 2 गुने तक की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं ट्रांजैक्शन वैल्यू में करीब 75 प्रतिशत तक का उछाल दर्ज किया गया है.


जून की महीने में रहा था ये हाल
एनपीसीआई (NPCI)  के जून के आंकड़ों के मुताबिक जून 2022 में 10,14,384 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले महीने के मुकाबले 2.6 फीसदी कम है. कुल मिलाकर माह के दौरान यूपीआई आधारित 5.86 अरब लेनदेन हुए.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, दिल्ली, मुंबई, पटना सहित अपने शहर के लेटेस्ट रेट जानें


GST On Hospital Room: अस्पताल के बेड या ICU पर जीएसटी नहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में दी सफाई