UPI Transaction: आजकल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. यूपीआई (UPI) आधारित डिजिटल भुगतान लगातार दूसरे महीने जून में 10 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, हालांकि यह पिछले महीने के मुकाबले करीब तीन फीसदी कम है.
BHIM UPI से बढ़े ट्रांजेक्शन
आंकड़ों के मुताबिक, यूपीआई (BHIM UPI) आधारित डिजिटल भुगतान जून 2022 में 10,14,384 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले महीने के मुकाबले 2.6 फीसदी कम है. कुल मिलाकर माह के दौरान यूपीआई आधारित 5.86 अरब लेन-देन हुए.
मई में कितने के हुए ट्रांजेक्शन?
मई में कुल 5.95 अरब लेन-देन के जरिये 10,41,506 करोड़ रुपये के भुगतान हुए थे. वहीं, अप्रैल में यूपीआई आधारित 5.58 अरब लेन-देन के जरिये 9,83,302 करोड़ रुपये के भुगतान हुए है.
तेजी से बढ़ रहा यूपीआई का इस्तेमाल
पिछले कुछ सालों में यूपीआई का प्रयोग बहुत तेजी से बढ़ा है. यूपीआई के जरिए आप रियल टाइम में एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. आजकल लोग कई तरह के ऐप्स जैसे गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phonepe), भारत पे (Bharat Pe), पेटीएम (Paytm) आदि कई तरह के ऐप के इस्तेमाल के जरिए आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
IRCTC अगस्त में दे रहा श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग घूमने का मौका, चेक करें डिटेल्स