UPI Transactions: देश में यूपीआई ट्रांजेक्शन का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अगस्त में भी यह तेजी जारी रही है. पिछले महीने यूपीआई ट्रांजेक्शन 3 फीसदी बढ़कर 14.96 अरब पर पहुंच गया है. जुलाई में देश में 14.44 अरब यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए थे. अप्रैल, 2016 में शुरुआत के बाद से यह यूपीआई ट्रांजेक्शन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. हालांकि, यूपीआई के जरिए लेनदेन की रकम में मामूली गिरावट आई है. यह आंकड़ा जुलाई के 20.64 ट्रिलियन रुपये के मुकाबले 20.61 ट्रिलियन रुपये ही रह गया है.


सालाना आधार पर लगभग दोगुने हुए 


नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा रविवार को जारी किए गए डेटा के अनुसार, सालाना आधार पर अगस्त में यूपीआई ट्रांजेक्शन का आंकड़ा 41 फीसदी बढ़ा है. साथ ही वैल्यू के हिसाब से यह 31 फीसदी ऊपर गया है. जून, 2024 में 13.89 अरब यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए थे. इनके जरिए 20.07 ट्रिलियन रुपये का लेनदेन हुआ था.


आईएमपीएस ट्रांजेक्शन आ रही गिरावट


एनपीसीआई के अनुसार, अगस्त में आईएमपीएस ट्रांजेक्शन (IMPS Transaction) में लगभग 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले महीने कुल 45.3 करोड़ आईएमपीएस ट्रांजेक्शन हुए. इससे पहले जुलाई में 49 करोड़ आईएमपीएस ट्रांजेक्शन हुए थे. अगस्त में आईएमपीएस के जरिए 5.78 ट्रिलियन रुपये का लेनदेन हुआ. जुलाई में यही आंकड़ा 5.93 ट्रिलियन रुपये था. जून में 51.7 करोड़ आईएमपीएस ट्रांजेक्शन हुए थे और इनमें 5.78 ट्रिलियन रुपये का लेनदेन हुआ था.


फास्टैग ट्रांजेक्शन में भी जबरदस्त उछाल 


एनपीसीआई के अनुसार, अगस्त में फास्टैग ट्रांजेक्शन (FASTag Transactions) भी 2 फीसदी ऊपर जाकर 32.9 करोड़ पर पहुंच गए हैं. जुलाई में 32.3 करोड़ फास्टैग ट्रांजेक्शन हुए थे. अगस्त में फास्टैग ट्रांजेक्शन के जरिए 5,611 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ. यही आंकड़ा जुलाई में 5,578 करोड़ रुपये था. जून, 2024 में 33.4 करोड़ फास्टैग ट्रांजेक्शन हुए थे. इनके जरिए 5,780 करोड़ रुपये आए थे. अगस्त, 2023 के मुकाबले अगस्त, 2024 में 7 फीसदी ज्यादा फास्टैग ट्रांजेक्शन हुए हैं जबकि इनके जरिए 8 फीसदी ज्यादा रकम का लेनदेन हुआ है.


AePS ट्रांजेक्शन भी ऊपर की ओर गए 


अगस्त में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) ट्रांजेक्शन भी 3 फीसदी बढ़कर 10 करोड़ से ऊपर पहुंच गए हैं. जुलाई में यही आंकड़ा 9.7 करोड़ और जून में 10 करोड़ रहा था. एईपीएस ट्रांजेक्शन के जरिए जून में 25,122 करोड़ रुपये और जुलाई में 24,218 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था. अगस्त में यही आंकड़ा 2 फीसदी बढ़कर 24,676 करोड़ रुपये रहा है. मगर, अगस्त 2023 के मुकाबले एईपीएस ट्रांजेक्शन 7 फीसदी घटे हैं और वैल्यू में भी 10 फीसदी की गिरावट आई है.


ये भी पढ़ें 


SmilePay: जानिए क्या है स्माइलपे, अब पेमेंट के लिए किसी कार्ड-मोबाइल या कैश की भी नहीं पड़ेगी जरूरत