UPI Transactions in September 2022: देश में डिजिटल भुगतान (Digital Payment) के इस्तेमाल में बहुत तेजी के साथ बढ़ोतरी हुई है. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) के जरिए डिजिटल भुगतान लेनदेन की संख्या सितंबर 2022 में 3 फीसदी बढ़कर 6.78 अरब हो गई हैं.
NPCI ने ट्वीट कर दी जानकारी
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) ने ट्वीट करके जानकारी दी है.
With UPI, make assured secure payments that are instant, simple, and safe.#UPI #DigitalPayments @GoI_MeitY @_DigitalIndia @DFS_India pic.twitter.com/PnytLRXtXV
— NPCI (@NPCI_NPCI) October 1, 2022
" title="" >
एनपीसीआई ने अपने ट्वीट में UPI ट्रांजैक्शन के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि सितंबर माह में 6.78 अरब (678 करोड़) लेनदेन हुए हैं और इनका मूल्य 11.16438 करोड़ रुपए हैं. बताया जा रहा हैं कि अगस्त माह में 10.73 लाख करोड़ रुपए रहा था. अगस्त माह में यूपीआई के माध्यम से कुल 6.57 अरब (657 करोड़) लेन देन हुए थे.
जुलाई में 6 अरब ट्रांजेक्शन
NPCI के अनुसार जुलाई में पहली बार देश में यूपीआई पेमेंट ने 6 अरब से अधिक ट्रांजेक्शन को क्रॉस किया था. जुलाई माह 2022 में यूपीआई आधारित डिजिटल लेनदेन का मूल्य 10.62 लाख करोड़ रुपए रहा था. एनसीपीआई ढांचे के अन्य आंकड़ों को देखें तो तत्काल हस्तांतरण-आधारित भुगतान प्रणाली (IMPS) के जरिए सितंबर माह 2022 में 46.27 करोड़ लेनदेन हुए जबकि अगस्त में आईएमपीएस के जरिए कुल 46.69 करोड़ लेनदेन हुए थे. जुलाई में आईएमपीएस के माध्यम से कुल 46.08 करोड़ लेनदेन हुए थे.
कब हुई थी UPI की शुरुआत
11 अप्रैल 2016 में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payment Interface) यानी यूपीआई की शुरुआत हुई थी. इसके बाद से ही लगातार इसकी उपयोगिता बहुत तेजी से बढ़ी है. आजकल हर कोई पेटीएम (Paytm), फोन-पे (Phonepe), गूगल पे (Google Pay), BHIM UPI के जरिए पेमेंट करना और लेना पसंद करता है.
ये भी पढ़ें-
Excise Duty: पेट्रोल, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लागू करने का फैसला टला, जानें कब से महंगा होगा तेल