केमिकल स्टॉक्स बड़ी तेजी के लिए तैयार, UPL, GHCL और विनती ऑर्गेनिक्स के स्टॉक्स बन सकते हैं रॉकेट
Chemical Sector Stocks: भारतीय शेयर बाजार नई ऊंछाईयों को छू रहा है लेकिन केमिकल सेक्टर के स्टॉक्स जिन्होंने पिछले दशक में जोरदार रिटर्न दिया था वो ठंडा पड़ा है.
![केमिकल स्टॉक्स बड़ी तेजी के लिए तैयार, UPL, GHCL और विनती ऑर्गेनिक्स के स्टॉक्स बन सकते हैं रॉकेट UPL GHCL Vinati Organics Galaxy Surfactants Stocks May Give Big Return As Chemical sector looks ripe for fresh Rally Says InCred Equities केमिकल स्टॉक्स बड़ी तेजी के लिए तैयार, UPL, GHCL और विनती ऑर्गेनिक्स के स्टॉक्स बन सकते हैं रॉकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/a817fe8a1415672b75a80f4a43541e941719308134245267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chemical Sector Stocks: केमिकल्स सेक्टर (Chemical Sector) से जुड़े स्टॉक्स पर हाल के दिनों में कई ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव नजर आए हैं. अब इनक्रेड इक्विटीज (InCred Equities) ने केमिकल्स सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया है. अपने रिसर्च नोट में इनक्रेड इक्विटीज ने कहा कि केमिकल्स सेक्टर नई तेजी के पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है जो अगले कुछ वर्षों तक जारी रह सकता है. साथ ही रिपोर्ट में ऐसे स्टॉक्स के भी नाम सुझाए गए हैं जिसमें 100 फीसदी या उससे ज्यादा आने की उछाल की संभावना नजर आ रही है.
केमिकल स्टॉक्स में दोगुनी उछाल संभव!
इनक्रेड इक्विटीज के गौरव बिस्सा (Gaurav Bissa) ने ये रिपोर्ट तैयार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक सेक्टर से जुड़े कई स्टॉक्स हैं जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में कमजोर तिमाही नतीजों से लेकर दूसरे नेगेटिव खबरों का सामना किया था पर और हाल के महीनों में इन स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक अगर बाजार में गिरावट आती है तो उसका असर इन स्टॉक्स पर भी पड़ सकता है. लेकिन लॉन्ग टर्म ट्रेंड रिवर्स हो चुका है. कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं जिनमें दोगुनी या उससे ज्यादा की उछाल भी देखने को मिल सकती है.
UPL के स्टॉक में बड़ी तेजी संभव
इनक्रेड इक्विटीज ने निवेशकों को मौजूदा प्राइस लेवल या गिरावट पर 1000 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए अगले 18 से 24 महीनों में के लिए यूपीएल (UPL) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है. फिलहाल यूपीएल का स्टॉक 573 रुपये पर कारोबार कर रहा है. रिपोर्ट में 18-24 महीने में 1100 रुपये के टारगेट के लिए जीएचसीएल (GHCL) के शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉक 1500 रुपये के लेवल को भी छू सकता है.
डबल हो सकता है पंजाब केमिकल का स्टॉक
रिसर्च रिपोर्ट ने निवेशकों को केमिकल सेक्टर से जुड़े मनाली पेट्रो (Manali Petro) के शेयर भी खरीदने की सलाह दी गई है. अगले 18 से 24 महीने में स्टॉक 180 रुपये तक जाने की क्षमता रखता है. फिलहाल स्टॉक 95 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. इनक्रेड इक्विटीज पंजाब केमिकल्स (Punjab Chemical) के स्टॉक पर भी बुलिश है और 18-24 महीने में स्टॉक के 3000 रुपये के लेवल तक जाने की भविष्यवाणी की गई है. फिलहाल स्टॉक 1324 रुपये पर कारोबार कर रहा है. विनती ऑर्गेनिक्स (Vinati Organics) के स्टॉक पर भी पॉजिटिव है और 18-24 महीने में 3800 रुपये का टारगेट दिया है जो फिलहाल 1971 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि स्टॉक मौजूदा लेवल से दोगुना हो सकता है.
गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स में जोरदार तेजी संभव
केमिकल्स सेक्टर में इनक्रेड इक्विटीज विष्णु केमिकल (Vishnu Chemical) के स्टॉक पर भी बुलिश है. अगले 18-24 महीने में स्टॉक के 800 रुपये तक जाने की भविष्यवाणी की गई है. फिलहाल स्टॉक 443 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एक और केमिकल स्टॉक गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स (Galaxy Surfactants) के स्टॉक पर गौरव बिस्सा बुलिश हैं उन्होंने 5000 रुपये के लक्ष्य के लिए अगले 18-24 महीने के लिए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी गई है. फिलहाल स्टॉक 2674 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)