Tur Urad Prices Hike: गेंहू-चावल के बाद अब अरहर और उरद की बढ़ी कीमतें, भारी बारिश से फसल को नुकसान!
Tur Urad Prices Hike: कृषि मंत्रालय द्वारा खरीफ फसलों बुआई के जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक जितने क्षेत्र में टूअर की बुआई हुई है वो बीते वर्ष के मुकाबले 4.6 फीसदी कम है.
Tur - Urad Prices Up: आपके कटोरी की दाल महंगी हो गई है. क्योंकि बीते कुछ दिनों में अरहर और उरद दालों की कीमतों में 15 फीसदी का उछाल आया है. दरअसल मौजूदा खरीफ सीजन में भारी बारिश से जलजमाव के चलते बुआई कम हुई है तो फसल को नुकसान हुआ है. महाराष्ट्र के लातूर में छह हफ्ते में अरहर दालों की कीमतें 97 रुपये से बढ़कर 115 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंचा है.
कृषि मंत्रालय द्वारा खरीफ फसलों बुआई के जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक जितने क्षेत्र में टूअर की बुआई हुई है वो बीते वर्ष के मुकाबले 4.6 फीसदी कम है तो उरद की बुआई 2 फीसदी कम क्षेत्र में हुई है. भारी बारिश और जलजमाव से टूअर की बुआई घटी है तो फसल को पहुंचे नुकसान ने चिंता बढ़ा दी है.वहीं जानकारों का मानना है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में उरद के फसल को नुकसान पहुंचा है. हालांकि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में फसल बेहतर स्थिति में है.
केवल टूअर औक उरद ही नहीं बल्कि कमजोर मानसून के चलते धान की बुआई में कमी आई है. हाल ही में मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान के दौरान आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने धान की बुआई में कमी पर नजर बनाये रखने पर जोर दिया है. आरबीआई गर्वनर ने अपने बयान में कहा कि खरीफ फसलों में धान की बुआई कम हुई है और इसपर बेहद गंभीरता पूर्वक नजर बनाये रखने की जरुरत है. दरअसल देश के कई इलाकों में बारिश नहीं होने के चलते धान की बुआई पर असर पड़ा है जिसके चलते इस वर्ष चावल के उत्पादन में बड़ी कमी आ सकती है. पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश के कमी के चलते धान की बुआई में कमी आई है.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Rate: आज मिली राहत या बढ़ गए पेट्रोल डीजल के दाम? जानें काम की खबर