Urban Company IPO News: किसी बड़े आईपीओ धमाके का आपका इंतजार खत्म होने वाला है. एक ऐसा आईपीओ जो छप्परफाड़ रिटर्न पाने की आपकी हसरतों को पूरी कर सकता है. बाजार में छलांग लगाकर बेहतर रिटर्न पाने के आपके इरादों को मार्च से पहले पक्का कर सकता है. यह आईपीओ है अर्बन कंपनी का. घरों में होम सर्विस प्रोवाइड करने वाली यह स्टार्टअप कंपनी तीन हजार करोड़ का आईपीओ लेकर आ रही है. द प्रोसस बैक्ड इस कंपनी की वैल्यू जून 2021 में 2.1 अरब डॉलर आंकी गई थी. लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कंपनी ने तीन हजार करोड़ का आईपीओ लाने की अनुमति मांगी है.
सऊदी अरब, सिंगापुर समेत भारत के 30 शहरों में है मौजूदगी
अर्बन कंपनी होम सर्विस प्रोवाइडर आईटी बेस्ड प्लेटफॉर्म का संचालन करती है. यह घर में ही हेयर स्पा से लेकर हेयर कट और ब्यूटीशियन की सेवाएं देने के साथ ही घरों में एसी और दूसरे होम अप्लायंस रिपेयर की सेवाएं उपलब्ध कराती है. यह एक्सपर्ट प्रोफेशनल्स और सर्विस की डिमांड करने वाले कस्टमर को एक प्लेटफॉर्म पर लाती है. कंपनी सर्विस प्रोवाइडर्स को अपने सर्विसेज को अपने प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड कराने से पहले मल्टीपल लेवल पर उनका टेस्ट लेती है. कंपनी के दावे के मुताबिक, सऊदी अरब और सिंगापुर समेत भारत के 30 शहरों में वह सेवाएं उपलब्ध कराती है. सर्विस प्लेटफॉर्म पर जोड़े गए गिग वर्कर के लिए कंपनी को हर महीने करीब 22 लाख ऑर्डर प्राप्त होते हैं. इनके जरिए लगभग 1290 करोड़ की आमदनी होती है. अर्बन कंपनी 57 हजार पार्टनर्स के साथ काम करने का दावा करती है. फाइनेंशियल ईयर 2024 में इन लोगों ने लगभग दो करोड़ 30 लाख सेवाएं दी.
2021 में 255 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई
अर्बन कंपनी ने जून 2021 में 255 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई. इनमें प्रोसस, ड्रैगनर और वेलिंगटन मैनेंजमेंट जैसे निवेशकों ने मदद की थी. अर्बन कंपनी ने कोटक महिंद्रा कैपिटल, गोल्डमैन और मॉर्गन स्टेनले को पब्लिक ईश्यू मैनेज करने के लिए नियुक्त किया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: