Urban Unemployment Rate : देशभर में बेरोजगार को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि देश की शहरी बेरोजगारी दर में इस साल 2022 में लगातार तीसरे महीने में गिरावट दर्ज की गई है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (CMIE) के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2022) के दौरान शहरी बेरोजगारी की दर 7.6 फीसदी रही है. हालाँकि ये दर अप्रैल में 9.22 प्रतिशत, मई में 8.21 प्रतिशत और जून 2022 में 7.3 प्रतिशत रही.


शानदार रहा रिजल्ट 
CMIE के आंकड़ों की माने तो पिछले साल इसी तिमाही की तुलना के आंकडे देखें तो बेरोजगारी के मामले में शानदार रिजल्ट देखने को मिला है. अप्रैल-जून 2021 में देश के हर उम्र के लोगों के लिए शहरी बेरोजगारी की दर 12.7 फीसदी रही थी. जनवरी-मार्च 2022 में यह दर 7.8 प्रतिशत दर्ज हुई रही है. 


लॉकडाउन में हुआ बुरा हाल
देश में कोरोना महामारी के समय लगाया गया लॉकडाउन का असर बेरोजगारी पर सीधे तौर पर पड़ा है. बेरोजारी के ये आंकड़े कोरोना महामारी के दौर के मुकाबले आज काफी हद तक ठीक हैं. अप्रैल-जून 2020 में देश में पूरी तरह से लॉकडाउन लगा हुआ था. उस समय शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 20.9 फीसदी तक पहुंच गई.


लेबर फोर्स सर्वे
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा हर 3 महीनों में लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन सर्वे जारी किया जाता है. इस साल 2022 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2022 के दौरान शहरी क्षेत्र में रहने वाले 15-29 आयु वर्ग के करीब 18.9 फीसदी युवा बेरोजगार थे. वही अप्रैल-जून 2021 में यह दर 25.5 फीसदी और जनवरी-मार्च में 2022 में 20.2 फीसदी पर थी.


ये भी पढ़ें


FD Rates Hike: इस बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने अपनी FD पर बढ़ाया ब्याज! चेक करें नई दरें


Anant Ambani Covid Positive: उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी कोविड पॉजिटिव हुए, अस्पताल में भर्ती