US Economy: दुनियाभर में मंदी का साया छाया हुआ है. ऐसे में अमेरिकी अर्थव्यवस्था (US Economy) के आंकड़े काफी उत्साहजनक माने जा रहा हैं. पिछली तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर 2022 के बीच अमेरिकी अर्थव्यवस्था 2.9 फीसदी के हिसाब से बढ़ी है. ऐसे में बढ़ती फेड ब्याज दरों (Fed Reserve Rate of Interest) और मंदी की आशंका में यह आंकड़े बेहद उत्साहजनक हैं.
पिछली तिमाही के मुकाबले घटी GDP
अमेरिका के वाणिज्य विभाग (Commerce Department) द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार के दिन जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका का घरेलू सकल उत्पाद (GDP) की विकास दर 2.9 फीसदी रही है. ध्यान देने वाली बात ये है कि यह पिछली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर तिमाही से कम है, लेकिन फिर भी यह आंकड़े को एक्सपर्ट्स बेहतर मान रहे हैं क्योंकि यह प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर है. बता दें कि जुलाई-सितंबर में अमेरिका की जीडीपी 3.2 फीसदी थी. पहले ज्यादातर एक्सपर्ट्स का यह मानना था कि मौजूदा तिमाही में अमेरिका की जीडीपी और धीरे होने की संभावना है और साल के मध्य तक देश में हल्की मंदी का असर दिखने लगेगा.
फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी से आ सकती है मंदी
अमेरिका समेत पूरी दुनिया भर की केंद्रीय बैंकों ने अपने-अपने देशों में महंगाई को कंट्रोल (Inflation in America) करने के लिए अपने केंद्रीय बैंकों की ब्याज दरों में इजाफा किया है. अमेरिका के फेडरल बैंक ने भी पिछले साल कई बार अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
इस कारण ग्रोथ में कमी, लोगों द्वारा कम पैसे खर्च किए जाने के कारण जीडीपी में कमी (America GDP) देखी गई है. मगर एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि फेड रिजर्व के द्वारा लगातार बढ़ाए जाने वाले ब्याज दरों के प्रभाव और ज्यादा जीडीपी के आंकड़ों पर दिखेगा, लेकिन अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में यह आंकड़ा 2.9 फीसदी रही है तो उम्मीद से बेहतर है.
ये भी पढ़ें-