रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए भारत के सबसे महंगे स्टॉक्स कौन से हैं? जवाब मिलेगा-एमआरएफ, पेज इंडस्ट्रीज, हनीवेल ऑटोमेशन, थ्री एम इंडिया और श्री सीमेंट वगैरह..वगैरह. इनके एक शेयर की प्राइस 25 हजार रुपये से एक लाख 10 हजार रुपये के बीच हैं. इनके शेयर की तय प्राइस या मार्केट प्राइस से कम में क्या आप इनके एक भी शेयर खरीद सकते हैं. इंडियन शेयर मार्केट में कभी भी नहीं. अब वारेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे कंपनी के शेयर के बारे में विचार कीजिए.


इसके एक शेयर की कीमत छह लाख 70 हजार डॉलर है, जो लगभग पांच करोड़ 69 लाख रुपये के बराबर है. करोड़ों रुपये के एक शेयर वाले इस स्टॉक में कुछ हजार रुपये लगाकर भी आप निवेश कर सकते हैं. ऐसा ही एपल कंपनी के लाखों रुपये के शेयर में कुछ हजार रुपये लगाकर भी आप निवेश कर सकते हैं. लेकिन यह केवल अमेरिकी स्टॉक मार्केट में ही संभव है.


अमेरिकी स्टॉक मार्केट में क्या है फ्रैक्शनल इक्विटी


बर्कशायर हैथवे या एपल जैसी कंपनियों के करोड़ों के शेयर लाखों में खऱीदने के लिए अमेरिकी स्टॉक में फ्रैक्शनल इक्विटी की व्यवस्था है. यानी आप किसी कंपनी के एक से कम शेयर भी खऱीद सकते हैं. इसका मतलब है कि एक शेयर के छोटे से हिस्से में भी निवेश कर सकते हैं. इसे और आसानी से ऐसे समझिए, कई रिटेल इन्वेस्टर्स किसी शेयर के छोटे-छोटे टुकड़े खऱीद सकते हैं या कई रिटेल इन्वेस्टर्स मिलकर पूरे एक शेयर के मालिक बन सकते हैं.


अमेरिकी शेयर बाजार में फ्रैक्शनल इक्विटी को कानूनी मान्यता है. यूएस सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन इसे मंजूरी देता है. जो भारतीय शेयर बाजार में नहीं है. इसलिए भारतीय शेयर बाजार में किसी एक शेयर के छोटे से हिस्से को नहीं खरीदा जा सकता है.


दुनिया के सबसे महंगे स्टॉक खरीद सकते हैं आप


फ्रैक्शनल इक्विटी के कारण आप अमेरिका में दुनिया के सबसे महंगे स्टॉक एक शेयर का पूरा पैसा दिए बिना खरीद सकते हैं. यहां तक कि स्टैंडर्ड एंड पुअर और नैस्डेक 100 इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयर के हिस्से भी 500 रुपये तक में खऱीद सकते हैं. जबकि इनके शेयर काफी महंगे हैं.


ये भी पढ़ें: 


Infosys Wage Hike: नारायणमूर्ति की इंफोसिस में फरवरी 2025 से बढ़कर मिलेगी सैलरी, ग्रेडवाइज सैलरी हाइक के लिए अलग-अलग महीने तय


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)