US Fed Interest Rates Hike: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने आशंका के मुताबिक अपनी ब्याज दरों में एक बार फिर से इजाफा करने का फैसला किया है. इस बार यूएस फेड रिजर्व (US Fed Reserve) ने अपनी ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. बता दें कि अमेरिका में महंगाई में कमी (US Inflation) आने के बाद फेड रिजर्व ने इस बार अपनी ब्याज दरों को बढ़ाने के अपने आक्रामक रुख में थोड़ी कमी की है. पिछली बार नवंबर के महीने में बैंक ने 0.75 फीसदी तक ब्याज दर में इजाफा किया था, लेकिन इस बार इस दर में केवल 0.50 फीसदी तक बढ़ोतरी (Federal Reserve Rate Hike) की गई है.
फेड रिजर्व आगे भी बढ़ाता रहेगा ब्याज दर
यूएस फेड रिजर्व ने बुधवार रात को इस बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इस बढ़ोतरी के ऐलान के साथ ही फेड रिजर्व (Fed Reserve Hike) यह भी कहा कि साल 2023 में भी महंगाई को कम करने के लिए फेड रिजर्व आगे भी ब्याज दरों को बढ़ाता रहेगा. साल 2023 के अंत तक फेड रिजर्व ब्याज दरों में 0.75 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज कर सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले भी यूएस फेड रिजर्व ने लगातार चार बार अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. फेड रिजर्व के बाद आज यूरोपियन सेंट्रल बैंक (European Bank) और बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) की भी बैठक होनी है. ऐसे में अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी है कि इन बैठक में यह केंद्रीय बैंक अपनी ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला लेते हैं या नहीं.
15 साल की सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची ब्याज दर
आपको बता दें कि फेड रिजर्व के 0.50 फीसदी ब्याज दर में बढ़ोतरी के बाद इसकी टार्गेट रेट 4.25 फीसदी से लेकर 4.50 फीसदी के बीच पहुंच गया है. यह ब्याज दर पिछले 15 सालों यानी 2007 के बाद सबसे अधिक है. अगर साल 2023 में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी फेड रिजर्व द्वारा की जाती है तो यह 5 फीसदी से अधिक हो जाएगा. ज्यादातर एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि साल 2023 तक फेड रिजर्व ब्याज दर को कम करने पर विचार नहीं करेगा, लेकिन साल 2024 से ब्याज दरों कम होने की संभावना है. ध्यान देने वाली बात ये है कि अमेरिका में फिलहाल बेरोजगारी दर 3.5 फीसदी तक पहुंच गई है. इसके साथ ही साल 2023 में देश की GDP 0.50 फीसदी रहने की संभावना है, ऐसे में यह सितंबर में लगाए गए अनुमान से बेहद कम है. सितंबर 2022 में यह माना जा रहा था कि देश की जीडीपी 1.2 फीसदी तक रह सकती है.
अमेरिकी बाजार में देखी गई गिरावट
आपको बता दें कि फेड रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी के फैसले का इसर अमेरिकी शेयर बाजार पर साफ देखा जा सकता है. बुधवार के दिन डाउ जॉन्स में करीब 0.42 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. फेड रिजर्व में बढ़ोतरी (US Fed Hikes Interest Rates Hike) के बाद से गुरुवार के दिन भारतीय शेयर मार्केट में भी गिरावट देखी जा सकती है.
भारतीय बाजार पर भी दिखेगा निगेटिव असर
अमेरिका के फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर अमेरिका सहित पूरी दुनिया पर दिखेगा. भारतीय बाजार पर भी इसका निगेटिव असर दिखने की संभावना है. आज मार्केट गिरावट के साथ खुलने की संभावना है. इसके साथ ही रुपये में भी गिरावट की आशंका है. आज फेड रिजर्व की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर एशियाई बाजारों पर भी दिखने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-