US Fed Rate Cut: अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, पर 2025 में दो बार कटौती करने के दिए संकेत
US Federal Reserve: टैरिफ प्लान से बढ़ती अनिश्चितता को लेकर फेडरल रिजर्व ने महंगाई के बढ़ने का भी अंदेशा जताया है. महंगाई दर के अपने अनुमान को 2.5 फीसदी से बढ़ाकर 2.8 फीसदी कर दिया है.

US Fed Rate Cut: अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने एक फिर ब्याज दरों (Interest Rate) में कोई कटौती नहीं करने का फैसला किया है. फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (Federal Open Market Committee) की बैठक में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को मौजूदा लेवल 4.25 - 4.50 फीसदी पर बरकरार रखा है. 2025 में लगातार दूसरी बार अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करना का फैसला लिया है. जनवरी महीने में भी ब्याज दरें नहीं बदली गई थी.
मार्च महीने में फेडरल रिजर्व ने भले ही ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं की हो. लेकिन 2025 में फेड ने दो बार ब्याज दरों में कटौती करने के संकेत दिए हैं. 2025 में ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइँट की कटौती की संभावना है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ प्लान (Tariff Plan) के चलते अमेरिकी अर्थव्यवस्था (US Economy) में बढ़ती अनिश्चितता को लेकर फेडरल रिजर्व ने चिंता जताते हुए महंगाई के बढ़ने का भी अंदेशा जताया है. महंगाई दर के अपने अनुमान को 2.5 फीसदी से बढ़ाकर 2.8 फीसदी कर दिया है. अमेरिकी के आर्थिक विकास दर (US GDP) के अनुमान को 2.1 फीसदी से घटाकर 1.7 फीसदी कर दिया है.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जीरोम पॉवेल (Jerome Powell) ने टैरिफ के चलते महंगाई पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन करने को चुनौती माना. उन्होंने कहा कि मौजूदा सर्वे से पता लग रहा है कि ट्रंप के टैरिफ प्लान के चलते महंगाई बढ़ने का जोखिम है और महंगाई बढ़ भी रही है जिसकी वजहों में ट्रेड पॉलिसी शामिल है.
2025 में फेडरल रिजर्व के दो बार ब्याज दरों में कटौती के चलते के चलते अमेरिकी शेयर बाजार में शानदार तेजी रही और भारी तेजी के साथ बाजार बंद हुआ है. इसका असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा है और इसके चलते भारतीय बाजार के भी तेजी के साथ खुलने के संकेत हैं.
ये भी पढ़ें:
छोटे दुकानदारों के लिए सरकार का बड़ा फैसला! अब UPI से पेमेंट लेने पर होगी बंपर कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
