US Market Crash: यूक्रेन में युद्ध की आहट से सहमे अमेरिकी बाजार, नैस्डेक करीब 3 फीसदी टूटकर बंद हुआ
US Market: कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुए. तीनों स्टॉक मार्केट इंडेक्स में गिरावट का लाल निशान ही हावी रहा. नैस्डेक कंपोजिट करीब 3 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ.
![US Market Crash: यूक्रेन में युद्ध की आहट से सहमे अमेरिकी बाजार, नैस्डेक करीब 3 फीसदी टूटकर बंद हुआ US Market Crash due to indication of War between Ukraine and Russia, Nasdaq fell almost 3 percent US Market Crash: यूक्रेन में युद्ध की आहट से सहमे अमेरिकी बाजार, नैस्डेक करीब 3 फीसदी टूटकर बंद हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/7a01959e7d4b6e8e2934a31cbf0283c0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
US Market Crash: कल के कारोबारी सेशन में अमेरिकी बाजारों (US Market) में भारी गिरावट आई. यूक्रेन (Ukaine) में चल रहे संकट की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार के सेंटीमेंट पर भी निगेटिव असर आया और इसके तीनों प्रमुख इंडेक्स गिरावट के लाल निशान के साथ धड़ाम हो गए. वॉल स्ट्रीट (Wall Street) पर गिरावट का लाल निशान हावी देखा गया.
तीनों अमेरिकी इंडेक्स टूटे
अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस, नैस्डेट कंपोजिट इंडेक्स और एसएंडपी 500 तीनों इंडेक्स बड़ी कमजोरी के साथ बंद हुए. यूक्रेन-रूस के बीच लड़ाई की आहट से शेयर बाजारों में कोहराम मच गया. एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.12 फीसदी और नैस्डेक कंपोजिट 2.88 फीसदी टूटकर बंद हुए. डाओ जोंस में भी करीब 2 फीसदी की गिरावट रही है.
किन स्तरों पर बंद हुआ अमेरिकी बाजार
गुरुवार को डॉओ जोन्स 622.24 अंक यानी 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 34,312 के स्तर पर बंद हुआ है. एसएंडपी 500 इंडेक्स में 94.75 अंक यानी 2.12 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 4380 के लेवल पर कारोबारी सेशन बंद हुआ. नेस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 407.38 अंक यानी 2.88 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 13,716 पर बंद हुआ है
बिटकॉइन भी टूटा
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भी कल घबराहट छाई रही और बिटकॉइन नीचे आया. बिटकॉइन की वैल्यू में 7.79 फीसदी की गिरावट के बाद 2.57 लाख रुपये घटकर 30.43 लाख के लेवल देखे जा रहे थे.
कई महीनों की गिरावट के लेवल को तोड़ा
अमेरिकी इंडेक्स डाओ जोंस में 30 नवंबर 2021 के बाद सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है और नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 3 फरवरी के बाद पहली बार इतने निचले स्तरों पर गया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)