जियो प्लेटफॉर्म्स के बाद अब रिलायंस रिटेल में भी हिस्सेदारी खरीदने के लिए निवेशकों की दौड़ शुरू हो गई है. अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी निवेशक सिल्वर लेक रिलायंस रिटेल की 1.7-1.8 फीसदी हिस्सेदारी 7500 करोड़ रुपये में खरीद सकती है.


इकनॉमिक टाइम्स ने फाइनेंशियल टाइम्स में छपी खबर का हवाला देते हुए कहा है कि अगर सौदा हो जाता है तो रिलायंस रिटेल की वैल्यू बढ़ कर 4.1 लाख करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच जाएगी. सूत्रों का कहना है कि मुकेश अंबानी रिलायंस रिटेल में माइनरिटी स्टेक बेच कर फंड जुटाना चाहते हैं.


रिलायंस रिटेल इसके लिए निवेशकों से बातचीत कर रही है. हालांकि रिलायंस रिटेल ने इन खबरों का कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन यह जरूर कहा है कि वह सेबी और स्टॉक एक्सचेंज के नियमों के मुताबिक सारी सूचनाएं दी दी हैं. बहरहाल, फाइनेंशियल टाइम्स की खबर में कहा गया है कि जियो प्लेटफॉर्म में निवेश करने वालों को रिलायंस रिटेल में निवेश करने का मौका दिया जा रहा है.


रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर का अधिग्रहण किया


इससे पहले रिलायंस रिटेल ने शनिवार को फ्यूचर समूह के खुदरा और थोक कारोबार और लॉजिस्टिक्स और भंडारण कारोबार के अधिग्रहण का ऐलान किया था. कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड ने फ्यूचर समूह के खुदरा और थोक कारोबार तथा लॉजिस्टिक्स और भंडारण कारोबार के एकमुश्त 24,713 करोड़ रुपये के दाम में अधिग्रहण की घोषणा की.


रिलायंस-फ्यूचर डील: अगले 15 साल तक रिटेल सेक्टर में नहीं घुसेंगे बियानी और उनका परिवार


बुजुर्गों के लिए आ सकती है तय रिटर्न वाली पेंशन स्कीम, PFRDA की तैयारी शुरू