Energy Crisis: रूस के कच्चे तेल पर अमेरिकी प्रतिबंधों का नया दौर शुरू होने वाला है. यह भारत के लिए संकट की घड़ी है. भारत को मिल रहे 180 से अधिक टैंकर शिपिंग रशियन ऑयल को अमेरिका टारगेट कर सकता है. रशिया बेस्ड मैरीटाइम इंश्योरेंस सर्विस प्रोवाइडर भी इसके दायरे में आ सकते हैं. ऐसी स्थिति में 12 मार्च से नए प्रतिबंधों के कारण रूस से तेल के आयात में बाधा पड़ सकती है. यहां तक कि कच्चे तेल की आपूर्ति में रूस से मिल रहा स्पेशल डिस्काउंट भी खतरे में पड़ सकता है. इस कारण भारत को काफी ऊंचे दरों पर तेल आयात के विए मजबूर होना पड़ सकता है. जो यहां कि कंपनियों के प्रॉडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कॉस्ट को बढ़ाएगा. इससे देश पर महंगाई की अधिक मार पड़ने के आसार पैदा हो गए हैं.
घरेलू ऑयल कंपनियां तलाश रहीं अल्टरनेटिव
यूएस ट्रेजरी डिपार्टमेंट की ओर से एशिया और यूरोप के क्रूड ऑयल ट्रेडर को डिस्ट्रीब्यूट किए गए डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक यूएस सैंक्शन के कारण क्रू़ड ऑयल के दाम में तीन फीसदी तक की उछाल आ सकती है. अमेरिकी प्रतिबंधों का नया दौर लागू करने के लिए 12 मार्च तक का ट्रांजिशन पीरियड रखा गया है. 12 मार्च के बाद पैदा होने वाली स्थिति के असर को कम करने के लिए भारत की सरकारी और प्राइवेट ऑयल कंपनियां ग्लोबल मार्केट में अल्टरनेटिव्स की तलाश कर रही हैं. इसका मकसद रूस से तेल आयात में बाधा पड़ने के बाद भी रिफाइनरियों के लिए कच्चे तेल की आपूर्ति में समस्या नहीं होने देने की है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी सूत्रों ने बताया कि दो महीने बाद पैदा होने वाली परिस्थिति का अभी तक कोई हल नहीं निकला है. जो डराने वाला है. जो हालात बन रहे है, उससे लगता है कि रूस से मिलने वाले तेल पर डिस्काउंट में भी बाधा पड़ सकती है. जो सबसे बुरी स्थिति होगी.
ग्लोबल रिएक्शन का इंतजार कर रहा भारत
भारत अमेरिका की ओर से रूसी कच्चे तेल के खिलाफ शुरू होने वाले नए प्रतिबंधों की स्थिति में ग्लोबल रिएक्शन का इंतजार कर रहा है. इस चुनौती का सामना करने के लिए दुनिया के दूसरे देशों की ओर से उठाए जा रहे कदमों के आधार पर ही भारत अपनी अगली चाल चलेगा.
ये भी पढ़ें:
महाकुंभ से आस्था ही नहीं अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी, 4 लाख करोड़ खर्च करने को तैयार हैं श्रद्धालु