Insider Trading Case: सिर्फ फोन सुनकर करोड़ों रुपये कमाए जा सकते हैं. यह असंभव सी बात लगती है. मगर, है बिलकुल सच. दरअसल अमरीका के टेक्सास राज्य में रहने वाले एक शख्स ने 20 लाख डॉलर (लगभग 16.57 करोड़ रुपये) सिर्फ अपनी पत्नी का फोन चुपके से सुनकर कमाए हैं. कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के दुरुपयोग की यह घटना अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने पकड़ी है. 


बड़ी डील की जानकारी होने पर खरीद लिए शेयर 


एसईसी ने बताया कि आरोपी की पत्नी एक दिग्गज दिग्गज ब्रिटिश ऑयल कंपनी बीपी (British Petroleum) में काम करती थी. वह वर्क फ्रॉम होम के दौरान एक संभावित डील के बारे में अपनी साथी से फोन पर चर्चा किया करती थी. यह बातचीत उसका पति टाइलर लाउडन सुना करता था. उसे पता था कि बीपी जल्द ही ट्रेवल सेंटर्स ऑफ अमेरिका इंक (TravelCenters of America Inc.) को खरीदने वाली है. इसलिए उसने कंपनी के शेयर खरीदना शुरू कर दिया है. कुछ दिनों बाद ही बीपी ने 74 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेवल सेंटर्स को खरीदने का ऐलान कर दिया. इससे उसे लगभग 17.6 लाख डॉलर का फायदा हुआ. 


पत्नी ने किया खुलासा, ले लिया तलाक 


हालांकि, यह दौलत उसके लिए बर्बादी लेकर आई. पत्नी को जब शक हुआ तो पति ने इस बारे में सब उगल दिया. यह जानने के बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई और तलाक भी ले लिया. पत्नी ने यह जानकारी बीपी को भी दे दी. कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया. एसईसी मुताबिक, कंपनी के पास कोई सबूत नहीं थे कि उसने जानबूझकर अपने पति को यह जानकारी दी. बाद में लाउडन ने समझौते के तहत सारा पैसा वापस कर दिया और जुर्माना भी भरा. एसईसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रोम यात्रा के दौरान भी लाउडन पत्नी के नजदीक ही बैठा करता था. वह ज्यादा से ज्यादा जानकारी इस डील के बारे में जुटाने की कोशिश करता था. 


बीपी को डील से अमेरिका में मिला बड़ा नेटवर्क 


बीपी ने ट्रेवल सेंटर्स को 1.3 अरब डॉलर में खरीदा था. इस सौदे से उसे अमेरिका में कई गैस स्टेशन नेटवर्क मिल गए हैं. ट्रेवल सेंटर्स के पास 44 राज्यों में 281 जगहों पर गैस स्टेशन हैं. एसईसी ने इससे पहले भी ऐसे ही कई मामले प्रकाश में लाए थे. इनसाइडर ट्रेडिंग की यह समस्या कोविड-19 के बाद और ज्यादा बढ़ी है.


ये भी पढ़ें 


Ideas of India: महिलाओं को आर्थिक आजादी देने का है सपना, इसीलिए किया कारोबार- अनन्या बिड़ला