US Stock Market: एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजार के बाद इजरायल और हमास के युद्ध (Israel Hamas War) के चलते अमेरिकी शेयर बाजार में भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. नैसडैक 0.83 फीसदी या 111.43 अँकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि डाओ जोंस 0.25 फीसदी या 82 अंकों की गिरावट के साथ 33,325 अंकों ट्रेड कर रहा है. एस एंड पी 500 0.40 फीसदी या 17.31 अंकों की गिरावट के साथ 4291 अंकों पर ट्रेड कर रहा है.
अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है लेकिन वहां के बाजार में उतनी बड़ी गिरावट नहीं देखने को मिली है जितनी बड़ी गिरावट भारतीय शेयर बाजार या दूसरे एशियाई देशों के बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि जानकारों का मानना है कि इजरायल और हमास के युद्ध के चलते अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले पॉलिसी बैठक में ब्याज दरों को मौजूदा लेवल पर होल्ड कर सकता है. बाजार को इस बात का भी डर है कि इजरायल - हमास युद्ध के चलते पूरा खाड़ी का क्षेत्र इसके जद में ना आ जाए.
अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट है लेकिन डिफेंस स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है. लॉकहीड मार्टिन (Lockheed Martin) का स्टॉक 7.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि नार्थरोप ग्रूममैन कॉर्प (Northrop Grumman Corp) के शेयर में 8.2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. अमेरिकी शेयर बाजार में ट्रेडिंग हो रही है लेकिन छुट्टियों के चलते ट्रेजरी मार्केट बंद है.
इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट के इस युद्ध के कारण देखने को मिली है जिसमें आज के ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों को 3.81 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बीएसई सेंसेक्स में करीब 500 तो एनएसई निफ्टी में 150 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि मंगलवार को गिफ्ट निफ्टी के संकोतों को माने तो भारतीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर सकता है.
ये भी पढ़ें