US Stock Market Today: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार के जबरदस्त तेजी के साथ खुलने की उम्मीद  है. क्योंकि अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. Dow Jones 1.65 फीसदी यानि 514 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. तो S&P 500 1.47 फीसदी और Nasdaq 1.35 फीसदी के बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. 


सोमवार को भी अमेरिकी शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ खुले थे लेकिन कारोबार के अंत में बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी थी. लेकिन बाजार के लिए अच्छी खबर ये है कि अमेरिका में औसत गैस की कीमतें 4.50 डॉलर गैलन के नीचे ट्रेड कर रहा है. दरअसल अमेरिका में गैस कीमतें लगातार बढ़ती जा रही थीं. गैस की कीमतों में कमी के बाद माना जा रहा है कि अमेरिका का सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व को तेजी के साथ ब्याज दर बढ़ाने की आवश्यकता नहीं होगी. महंगाई में कमी आई तो ब्याज दरों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी. जानकारों का मानना है है अर्थव्यवस्था को लेकर बुरी खबरों का फ्लो घटेगा तो ब्याज दरें बढ़ने की संभावना भी कम होती जाएगी. 


इस सबस के बीच अमेरिका में कंपनियों के बेहतर नतीजों की उम्मीद की जा रही है. बेहतर नतीजों की उम्मीद मेंजॉनशन जॉनशन के शेयर में 0.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. Apple के शेयर में भी 0.4 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है.    


ये भी पढ़ें 


Investors Wealth Rises: शेयर बाजार में लौटी रौनक तो निवेशकों की संपत्ति में 21 लाख करोड़ रुपये का आया उछाल


Forbes Billionaire List: बिल गेट्स को पीछे छोड़ अमीरों की फेहरिस्त में गौतम अडानी पहली बार पहुंचे चौथे स्थान पर