US Tariff War: चीन पर ट्रंप की सख्ती से फायदे में भारत, पटरी पर लौटेंगे ब्लू चिप शेयर
Tariff War Impact: अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको के खिलाफ लगाए गए हेवी इंपोर्ट टैरिफ को एक महीने के लिए रोक दिया है. इसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार के ब्लू चिप शेयरों में तेजी आई है.

अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको के खिलाफ लगाए गए हेवी इंपोर्ट टैरिफ को एक महीने के लिए रोक दिया है. दुनिया में भयानक ट्रेड वॉर छिड़ जाने की ग्लोबल लीडर्स की आशंका के मद्देनजर अमेरिका ने यह कदम उठाया है. लेकिन चीन के खिलाफ यह जारी रहेगा. अमेरिका के इस कदम का भारतीय शेयर बाजार के ब्लू चिप शेयरों ने चोटी की ओर बढ़कर स्वागत किया है.
मंगलवार को बाजार खुलते ही ऐसी कंपनियों के शेयरों में ऊपर चढ़ने का रुझान बना रहा. जानकारों का मानना है कि दो अमेरिकी देशों के खिलाफ टैरिफ वॉर के रुकने से केवल ब्लू चिप शेयर ही नहीं बल्कि पूरा भारतीय शेयर बाजार भी फायदे में रहेगा. खासकर एशिया के बाकी शेयर बाजारों को पछाड़ने में भारत को बढ़त मिलेगी. क्योंकि, निवेशकों को यह लग रहा है कि चीन के खिलाफ अमेरिका का हेवी इंपोर्ट टैरिफ चाइनीज इकोनॉमी का बंटाधार कर देगा. बाकी एशियाई शेयर बाजार के भी टैरिफ वॉर से जुड़े कोई न कोई कारण हैं. ऐसी स्थिति में निवेशक भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे. इसलिए भारत फायदे में रह सकता है.
चीन के खिलाफ टैरिफ से फायदे में भारत
कनाडा और मेक्सिको के खिलाफ लगाए गए टैरिफ को वापस ले लिए जाने के बावजूद चीन पर लगाया हेवी टैरिफ सुबह 10.31 बजे से प्रभावी होने के कारण कई इंडेक्स बाजार खुलने के बाद ऊपर का रुझान लिए रहे. ब्लू-चिप एनएसई निफ्टी 50 सोमवॉर के बंद स्तर 23,361.05 से ऊपर की ओर खुला. कनाडा और मैक्सिको के खिलाफ एक महीने के लिए टैरिफ रोक दिए जाने के बाद दूसरे एशियाई बाजारों में भी तेजी आई. वॉल स्ट्रीट के शेयर बाजार रात भर गिरावट के साथ बंद हुए, लेकिन ट्रम्प के निर्णय के बाद शुरुआत में हुए भारी नुकसान से थोड़े उबर गए.
ट्रंप की टैरिफ से थी घबराहट
ट्रंप के टैरिफ अटैक के कारण ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट में घबराहट की स्थिति थी. इस कारण रुपया पिछले बाजार को डॉलर के मुकाबले तलहटी में चला गया था और डॉलर में तेजी आ गई थी.
ये भी पढ़ें: EPFO: नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी! नए टैक्स स्लैब के बाद PF पर भी मिल सकता है शानदार फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

