US Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. हर बार की तरह इस बार भी विश्व के सबसे शक्तिशाली देश माने जाने वाले युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी पर कौन बैठेगा-इस लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है. इसी महत्वपूर्ण चुनाव से 50 दिन पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक नए डिजिटल करेंसी इनीशिएटिव की शुरुआत कर दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने नया क्रिप्टो प्लेटफॉर्म, 'वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल' लॉन्च किया है और ये एक चौंकाने वाला फैसले के रूप में देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले कई मौकों पर अपनी स्पीच में ट्रंप क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं दिखते थे.
डोनाल्ड ट्रंप ने 'वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल' लॉन्च करते समय क्या कहा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लाइव स्ट्रीम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने साफ तौर पर कहा कि "क्रिप्टोकरेंसी उन चंद बातों में से है जिन्हें हमें मानना पड़ेगा. भले ही हम इसे पसंद करें या ना करें, मुझे ऐसा करना पड़ेगा." जाहिर तौर पर इस कथन को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि लाइव स्ट्रीम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप मौजूद थे. उनके साथ मौजूद क्रिप्टोकरेंसी आंत्रप्रेन्योर चेस हेरो और जाचरी फोकमैन ने बढ़ते डिजिटल करेंसी मार्केट में शामिल होने की जरूरतों के बारे में काफी बात की. उन सभी ने इस बात पर जोर दिया कि यह डिजिटल करेंसी प्लेटफॉर्म 'फाइनेंस' को फिर से महान बना देगा. बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी डिजिटल करेंसी का एक रूप है जिसका इस्तेमाल ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम पर भरोसा किए बिना इंटरनेट पर व्यापार के लिए किया जाता है. हालांकि एक्सचेंज अक्सर बिटकॉइन और दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज से विड्रॉल के चार्ज लेते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक 50 दिन पहले ट्रंप का नया कदम
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक 50 दिन पहले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप इस दांव से क्या नए फाइनेंस वर्ल्ड की सोच पर काम कर रहे हैं? या क्रिप्टोकरेंसी को लेकर जैसा बज़ बना रहता है, उसका फायदा लेना चाहते हैं...ये 50 दिन बाद पता चल जाएगा. यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन के नतीजे बताएंगे कि ट्रंप के इस ट्रंप कार्ड से उन्हें कितना फायदा मिला. हालांकि इससे एक बात तो साफ है कि इस बार के अमेरिकी चुनाव में एक वित्तीय ऐसेट क्लास भी भूमिका निभा रहा है जो सत्ता की बाजी खेलने वालों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना है.
डोनाल्ड ट्रंप के 'वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल' प्लेटफॉर्म के बारे में और जानें
डोनाल्ड ट्रंप ने लाइव स्ट्रीम में इस बारे में बहुत कम ठोस जानकारी दी कि प्लेटफॉर्म कैसे काम करेगा. हालांकि नए क्रिप्टो प्लेटफॉर्म को ट्रंप के बेटों एरिक और डोनाल्ड जूनियर द्वारा कंट्रोल किया जाएगा, इस बात की जानकारी मिल चुकी है. वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल के एक क्रिप्टो बैंकिंग प्लेटफॉर्म होने की उम्मीद है, जहां लोग क्रिप्टो में उधार ले सकते हैं, उधार दे सकते हैं और निवेश कर सकते हैं.
कब है USA के राष्ट्रपति का चुनाव
5 नवंबर 2024 को अमेरिका के नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा और चुनावी नतीजों से साफ होगा कि जो बिडेन के बाद इस पावरफुल राष्ट्र का मुखिया कौन होगा. रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प हैं जबकि डेमोक्रेट्स की ओर से कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की रेस में मुकाबला कर रही हैं.
ये भी पढ़ें
Amazon ने एंप्लाइज को दिया झटका, खत्म किया वर्क फ्रॉम होम, अब इस दिन से आना होगा ऑफिस