एक्सप्लोरर
अमेरिका की जीडीपी पहली तिमाही में 4.8 फीसदी घटी, 10 सालों में सबसे खराब प्रदर्शन
दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका के लिए पिछले 10 सालों में सबसे खराब प्रदर्शन इस साल की पहली तिमाही में देखा गया है. जीडीपी में भारी गिरावट आई है.
![अमेरिका की जीडीपी पहली तिमाही में 4.8 फीसदी घटी, 10 सालों में सबसे खराब प्रदर्शन USA GDP Decreased 4.8 percent in first quarter of 2020 अमेरिका की जीडीपी पहली तिमाही में 4.8 फीसदी घटी, 10 सालों में सबसे खराब प्रदर्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/28153520/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PC- Facebook
वाशिंगटनः कोरोना वायरस महामारी और उससे जुड़ी पाबंदियों के बीच इस साल पहली तिमाही में अमेरिका की जीडीपी एक साल पहले की तुलना में 4.8 फीसदी गिर गई है. अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और यह इसका एक दशक यानी 10 सालों से भी अधिक समय का सबसे बुरा प्रदर्शन है.
अमेरिका के वाणिज्य मंत्रालय की डाटा विश्लेषण एजेंसी, ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक एनालिसिस के द्वारा जारी नये सरकारी अग्रिम अनुमान की रिपोर्ट में पहली तिमाही में जीडीपी घटने के लिए कोरोना वायरस महामारी भी जिम्मेदार बताया गया है. इस महामारी के कारण सरकार को मार्च महीने में लोगों को अपने अपने घरों तक सीमित रहने का आदेश जारी करना पड़ा.
उसने कहा, ‘‘इससे मांग में तेजी से गिरावट आयी, क्योंकि व्यवसायों और स्कूलों का संचालन रद्द कर दिया और घरों से काम करने लग गए. उपभोक्ताओं ने अपने खर्च को रोक दिया या कम कर दिया.’’
ब्यूरो ने कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था की स्थिति दूसरी तिमाही में और खराब होने की आशंकाएं हैं. अमेरिका की जीडीपी में पिछले साल की चौथी तिमाही में 2.1 फीसदी की वृद्धि हुई थी. ब्यूरो के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के पूरे आर्थिक प्रभावों को 2020 की पहली तिमाही के जीडीपी अनुमान के अधार पर नहीं बताया जा सकता है.
व्हाइट हाउस के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार केविन हसेट ने पिछले वीकेंड पर कहा था कि दूसरी तिमाही में अमेरिका का जीडीपी 15 से 20 फीसदी तक गिर सकता है. हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का मानना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था चौथी तिमाही और अगले साल पुन: रास्ते पर आ जाएगी.
अन्य खबर
अमेरिका: कोरोना से मरने वालों की संख्या 61 हजार के पार, 24 घंटे में 2300 से ज्यादा लोगों की मौत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)