Ashwini Vaishnaw: ट्रेन के जरिए देश को कश्मीर से सीधा लिंक देने के लिए दशकों से चल रहा भारतीय रेलवे (Indian Railways) का उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट (USBRL Project) अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इस प्रोजेक्ट के 272 किमी लंबी रेल लाइन में से 255 किमी का काम पूरा हो चुका है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया कि जम्मू-कश्मीर में चल रहा यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट इसी वित्त वर्ष में पूरा हो जाएगा.


17 किमी लंबे आखिरी कटरा-रियासी सेक्शन पर काम जारी


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भाजपा सांसद अशोक चव्हाण के सवालों के लिखित जवाब में कहा कि यूएसबीआरएल की प्रगति अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. अशोक चव्हाण ने पूछा था कि क्या रेलवे ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर इलेक्ट्रिक इंजन का कोई परीक्षण किया है. इस पर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के 17 किमी लंबे कटरा-रियासी सेक्शन पर काम जारी है. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 41,000 करोड़ रुपये है. मार्च, 2024 तक 38,931 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. 


दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज चिनाब पर हुआ तैयार


अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यूएसबीआरएल आजादी के बाद देश में शुरू किया गया सबसे कठिन नया रेलवे प्रोजेक्ट था. यह रेल रूट हिमालय से होकर गुजरता है. यहां हमें रोजाना नई-नई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. रेल मंत्री के अनुसार, इस सेक्शन में हमें कई टनल बनानी पड़ीं. कटरा से बनिहाल सेक्शन के 111 किमी में से 97.42 किमी (87 फीसदी) टनल में है. इनमें से एक टी-49 12.77 किमी लंबी टनल है. यह देश की सबसे लंबी रेलवे टनल है. रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनाया है. चिनाब ब्रिज 1,315 मीटर लंबा है. इसका आर्च 467 मीटर और नदी तल से ऊंचाई 359 मीटर है.


भारतीय रेलवे के पहले केबल ब्रिज अंजी खाड पर काम जारी 


उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे का पहला केबल ब्रिज अंजी खाड (Anji Khad Bridge) में बनाया गया है. इसका पुल डेक नदी के लेवल से 331 मीटर ऊपर है. इसके मुख्य पायलन की ऊंचाई 193 मीटर है. चिनाब ब्रिज पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परीक्षण किया जा चुका है. रियासी से संगलदान तक 46 किमी का एक सेक्शन भी चालू किया गया है. चिनाब ब्रिज रियासी-संगलदान खंड पर बक्कल और दुग्गा स्टेशनों के बीच स्थित है.


ये भी पढ़ें 


Vistara Airline: आराम से कटेगा सफर, फ्लाइट में यह स्पेशल सुविधा देने वाली पहली एयरलाइन बनी विस्तारा