नई दिल्ली: भारतीय रेलवे के द्वारा लॉच किए गए नेक्स्ट जेनरेशन आईआरसीटीसी इ-टिकटिंग वेबसाइट्स से यात्रियों के लिए ट्रेन टिकट कटाना आसान हो जाएगा. इस वेबसाइट की खासियत यह है कि इसमें बिना लॉगिन किए ट्रेन में टिकट की उपलब्धता का पता लगाया जा सकेगा. नए तेवर में लॉच किए गए इस वेबसाइट को फोन और कंप्यूटर दोनों ही डिवाइसों में इस्तेमाल करने में आसानी होगी. आईआरसीटीसी के पुराने लिंक पर ही क्लिक करके यूजर नए वेबसाइट पर जा पाएंगे. यूजर को अलग से कहीं जाने की जरूरत नहीं है.

आने वाले महीने त्योहारों से भरे होंगे. ऐसे समय में लॉन्च किए गए इस वेबसाइट से लोगों को टिकट कटाने, खाली सीटों को चैक करने में काफी सहूलियत होगी. वैसे भी भारतीय रेल फेस्टिव सीजन में भीड़ के लिए मशहूर है. ऐसे में ट्रेन से अपने परिजनों और चाहने वालों से मिलने के इच्छुक लोगों के लिए जरूरी है कि वह टिकट बुक करते समय कुछ बातों का ख्याल रखें, जिससे उन्हें अपनों के पास पहुंचने में दिक्कत न हों.

1. नए वेबसाइट में टिकट कंफर्म होगा कि नहीं की उलझनों में उलझे लोगों के लिए खुशखबरी है. वेबसाइट में टिकट कंफर्म होने की संभावना कितनी है यह बताया जाएगा. इस सुविधा के आने से लोगों को टिकट लेने से पहले एक तरह का अंदाजा रहेगा कि उनका टिकट कंफर्म होगा कि नहीं.

2. ऐसे यात्री जिन्हें काम के सिलसिले में अधिक सफर करना पड़ता है उन्हें भी रेलवे ने तोहफा दिया है. अब ऐसे लोग महीने में 12 टिकट एक लॉगिन आईडी से कटा पाएंगे. अगर टिकट कटाने वाले का आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो वह छह टिकट से अधिक नहीं कटा पाएंगे.

3. अगर आप ट्रेन में केटरिंग सर्विस वालों के द्वारा अधिक पैसे लेने को लेकर चिंतित हैं तो उसके लिए भी रेलवे ने समाधान निकाला है. "मेन्यू ऑन रेल" नामक एप पर जाकर ट्रेन में उपलब्ध भोज्य पदार्थ और उसकी कीमतों के बारे में जाना जा सकेगा. इस एप की मदद से लोगों को खाद्य पदार्थों की सही कीमतों का पता रहेगा, जिससे सफर के दौरान यात्रियों से अधिक पैसा नहीं लिया जा सकेगा.

4. पसंद की ट्रेन में समय रहते टिकट बुक नहीं कर पाने वाले यात्रियों को भी रेलवे की नई वेबसाइट पर मदद का रास्ता उपलब्ध कराया गया है. विकल्प नाम की इस सेवा के जरिए यात्रियों को रेलवे समान रूट पर दूसरे ट्रेनों में कंफर्म टिकट उपलब्ध कराएगा.

5. भारतीय रेलवे यात्रियों को कंफर्म टिकट कैंसिल करने की स्थिति में पैसे वापस भी करता है. पर इसके लिए जरूरी है कि यात्री इन चीजों का ध्यान रखें.

चार्ट बनने से पहले मतलब ट्रेन के खुलने से चार घंटे पहले कंफर्म टिकट कैंसिल करा लें. ऐसा नहीं करने की स्थिति में पैसे वापस नहीं होंगे.

तत्काल टिकट के रद्द कराने की स्थिति में पैसे वापस नहीं किए जाते हैं.

आरएसी (रिजर्वेशन एगेंस्ट कैंसिलेशन) टिकट होने की स्थिति में पैसे वापस पाने के लिए यात्रियों को ट्रेन खुलने से आधे घंटे पहले टिकट रद्द कराना आवश्यक है.

प्रीमियम स्पेशल ट्रेनों में टिकट कैंसिल नहीं होता है.