एक्सप्लोरर
Advertisement
How to Use Credit Card : शॉपिंग के लिए करते हैं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं फंसेंगे कर्ज के जाल में
Credit Card Tips : एक तरफ जहां क्रेडिट कार्ड से ऑफर के अलावा कई अन्य फायदे मिलते हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ जानकारी के अभाव में आपको अधिक चार्ज देना पड़ सकता है. इन बातों का रखें ध्यान.
How to Use Credit Card : इस फेस्टिव सीजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह तमाम ब्रैंड पर भारी छूट मिल रही है. ऐसे में लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. शॉपिंग में आजकल पेमेंट के लिए बड़ी संख्या में लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. क्रेडिट कार्ड जेब में रुपये न होने पर भी खरीदारी का मौका देता है और यूजर्स को एक तय समय के बाद इसका भुगातन करना पड़ता है. एक तरफ जहां क्रेडिट कार्ड से ऑफर के अलावा कई अन्य फायदे मिलते हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ जानकारी के अभाव में आपको अधिक चार्ज देना पड़ सकता है, कई फायदों को आप मिस कर सकते हैं. इसके अलावा ये आपको आर्थिक परेशानी में भी डाल सकता है. आइए जानते हैं कैसे करें क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल.
- अपनी जरूरत के हिसाब से क्रेडिट कार्ड चुनें – सभी बैंक अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं. इनमें अलग-अलग चार्ज और ऑफर होते हैं. जब आप क्रेडिट कार्ड लें तो अपनी जरूरत का ध्यान जरूर रखें. ये देखें कि आपकी जरूरत क्या है और आपके लिए क्या सही रहेगा. इसके अलावा बहुत सारे कार्ड लेने से भी बचें. इसकी जगह आप 2-3 अच्छे कार्ड ही रखें. कार्ड की लिमिट उतनी ही लें जितनी आप के अंदर पे करने की क्षमता हो.
- हर महीने खरीदारी और क्रेडिट कार्ड के खर्चों का अनुमान लगाएं – क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो आपको ये तरीका जरूर अपनाना चाहिए. इससे आप पर कर्ज का बोझ नहीं पड़ेगा. मान लीजिए आपके पास कार्ड है और अपने खरीदारी का अनुमान लगाया कि आपका कितना खर्च हो सकता है. अब जब आप अब ये भी देखेंगे कि आपकी इनकम और बिल पे करने के बाद आपके पास कितना बचेगा और आप कितने खर्च का बोझ उठा सकते हैं.
- प्रमोशनल ऑफर पर ध्यान दें – अगर आप क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो कुछ भी लेने से पहले एक बार अलग-अलग जगहों पर चल रहे प्रमोशनल ऑफर को जरूर चेक करें. फेस्टिव सीजन और खास मौकों पर क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर अच्छी छूट व ऑफर मिलता है. आपको बड़े अमाउंट की खरीदारी को नो कॉस्ट ईएमआई में कन्वर्ट करने का मौका भी मिलता है. इससे आप पर बोझ नहीं पड़ेगा.
- ड्यू डेट से पहले पूरी बकाया राशि का भुगतान कर दें – बेशक बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर भुगतान के लिए 45 से 50 दिन का समय देता है. पर आपके लिए बेहतर होगा कि आप अंतिम तिथि से पहले पूरी बकाया राशि का भुगतान कर दें. लेट करने पर बैंक आपसे पेनल्टी और ज्यादा ब्याज वसूलती है. यह इंट्रेस्ट 43 पर्सेंट वार्षिक तक हो सकता है.
ये भी पढ़ें
PF Balance: पीएफ खाते में ब्याज का पैसा आया या नहीं, इन 4 तरीकों से मिनटों में करें पता
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion