Utkarsh Small Finance Bank FD Rates: देश में बैंकों द्वारा एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (Public Sector Bank), प्राइवेट सेक्टर का बैंक (Private Bank) और स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) सभी शामिल है. हाल ही में एक और स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (FD Rates) में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. यह बैंक है उत्‍कर्ष स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance) . बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये तक की एफडी स्कीम में ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. यह नई दरें 25 जुलाई 2022 से लागू कर दी गई हैं. 


बता दें कि मई और जून के महीने में देश की महंगाई को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने रेपो रेट (Repo Rate) में दो बाद बढ़ोतरी की है. पहले रेपो रेट 4 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 4.90 प्रतिशत हो गया है. ऐसे में इसका सीधा असर बैंक की ब्याज दरों और लोन की ईएमआई पर पड़ा है. लगभर सभी बैंकों ने अपनी एफडी स्की, सेविंग स्कीम और आरडी स्कीम जैसे डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. अगर आप भी उत्‍कर्ष स्‍मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी (Utkarsh Small Finance FD Rates) करने की सोच रहे हैं तो हम आपको इस बैंक द्वारा अलग-अलग अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में बताते हैं-


2 करोड़ रुपये की एफडी पर सामान्य नागरिकों को मिलने वाला ब्याज-



  • 7 से 45 दिन-4.00%

  • 46 से 90 दिन-4.25%

  • 91 से 180 दिन-5.00%

  • 181 से 364 दिन-6.00%

  • 365 से 699 दिन-7.15%

  • 700 से 5 साल तक-7.25%

  • 5 से 10 साल तक-6.25%


2 करोड़ रुपये की एफडी पर सीनियर सिटीजन को मिलने वाला ब्याज-



  • 7 से 45 दिन-4.50%

  • 46 से 90 दिन-4.75%

  • 91 से 180 दिन-5.50%

  • 181 से 364 दिन-6.50%

  • 365 से 699 दिन-7.65%

  • 700 से 5 साल तक-7.75%

  • 5 से 10 साल तक-6.75%


RBI रेपो रेट में कर सकता है बढ़ोतरी-
आपको बता दें कि 5 अगस्त को आरबीआई रेपो रेट में एक बार फिर बढ़ोतरी का एलान कर सकता है. दरअसल अगस्त महीने के पहले हफ्ते में 3 से 5 अगस्त के बीच आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होने वाली है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक रेपो रेट में 25 से 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है. ऐसे में लोगों पर लोन की ईएमआई का बोझ बढ़ेगा. इसके साथ ही डिपॉजिट स्कीम पर मिलने वाले ब्याज में भी बढ़ोतरी होगी. 


ये भी पढ़ें-


5G Spectrum Auction: 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी तीसरे दिन भी रहेगी जारी, दूसरे दिन 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं


Railway Update: रेलवे ने आज भी रद्द की 133 ट्रेनें, 31 डायवर्ट! स्टेशन निकलने से पहले चेक कर लें अपनी ट्रेन का स्टेटस