Utkarsh SFB IPO: आखिरी दिन मिला 102 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन, पैसा लगाने के लिए टूट पड़े निवेशक
Utkarsh SFB IPO: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को निवेशकों द्वारा तगड़ा रिस्पांस मिला है. इस आईपीओ को कुल 102 गुना से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन मिला है.
Utkarsh SFB IPO News: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) के आईपीओ को लेकर निवेशकों के बीच जबरदस्त क्रेज दिखा है. बैंक के आईपीओ के आखिरी दिन तक इसे 100 गुना से भी ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है. शुक्रवार 14 जुलाई को आईपीओ का आखिरी दिन था.
आखिरी दिन तक इस आईपीओ को निवेशकों ने कुल 101.91 गुना ज्यादा बोली लगाई है. ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 24 जुलाई को होने की संभावना है. आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 12 से 14 जुलाई के लिए खुला था.
इन निवेशकों ने दिखाई सबसे ज्यादा दिलचस्पी-
इस आईपीओ को हर कैटेगरी के निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला है, लेकिन सबसे ज्यादा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (QIB) ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है. इन निवेशकों ने अपने कोटे को 125.85 गुना तक सब्सक्राइब किया है. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) को केवल 81.64 फीसदी का सब्सक्रिप्शन मिला है. रिटेल निवेशकों ने कुल 72.11 गुना और कंपनी के कर्मचारी कोटे को 16.58 गुना तक का सब्सक्रिप्शन मिला है. इस कंपनी आईपीओ के जरिए कुल 12.05 करोड़ शेयरों को बेचने का प्लान बनाया था जिस पर उसे 1,228.47 करोड़ शेयरों की बोली मिली है. कंपनी ने QIB के लिए 75 फीसदी, एंप्लाइज के लिए 1 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व करके रखा गया था. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए 15 फीसदी कोटा तय किया गया था.
कितने रुपये जुटाने का है लक्ष्य
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक इस आईपीओ के जरिए 500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य था. इस आईपीओ के जरिए सभी फ्रेश शेयर जारी किए गए है. ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर इस आईपीओ में जारी नहीं किया गया है. इन शेयरों का प्राइस बैंड 23 से 25 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. कंपनी आईपीओ के जरिए मिली राशि से बैंक की नकदी जरूरतों को पूरा करेगी.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में जानें-
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के देशभर में सैकड़ों की संख्या में ब्रांच हैं. यह बैंक 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ऑपरेट करता है. बैंक साल 2016 से काम कर रहा है. कुल 830 ब्रांच में इसके 15,424 कर्मचारी काम करते हैं. मार्च 2023 के आंकड़ों के मुताबिक बैंक की 27 फीसदी से अधिक ब्रांच देश के ग्रामीण क्षेत्रों में है जहां बैंकिंग सेवाएं लोगों को पहले नहीं मिल पाती थी.
ये भी पढ़ें-
Interest Rate Hike: नहीं मिल रही EMI से राहत, अभी भी ब्याज बढ़ा रहे हैं बैंक, अब SBI ने किया ऐलान