Utkarsh Small Finance Bank IPO Listing: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की लिस्टिंग आज होने वाली है और बीएसई के नोटिफिकेशन के मुताबिक सुबह 10 बजे बैंक के शेयर इस पर लिस्ट हो जाएंगे. भारतीय निवेशकों में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की लिस्टिंग को लेकर उत्साह है क्योंकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम करीब 60 फीसदी ऊपर चल रहा है और इसके आधार पर इंवेस्टर्स मान रहे हैं कि इसकी बंपर लिस्टिंग होगी. कम से कम उन्हें 50 फीसदी मुनाफे के साथ उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की लिस्टिंग होने की उम्मीद है.


आईपीओ के शेयरों में था रीजनेबल वैल्यूएशन 


शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इसके लिए मार्केट सेंटीमेंट भी पॉजिटिव हैं. इसके निवेशकों के लिए ये मोटे मुनाफे के साथ प्रीमियम लिस्टिंग हो सकती है. आईपीओ में शेयर का प्राइस बैंड बहुत ज्यादा नहीं था और इसके रीजनेबल वैल्यूएशन इस पब्लिक ऑफर के पक्ष में रहेंगे और निवेशकों को अच्छा मुनाफा होगा. 


कितना था उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ का प्राइस बैंड


उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों के मजबूत ग्रे मार्केट प्रीमियम से इसकी शानदार लिस्टिंग होने की उम्मीद बन रही है. कंपनी के शेयरों के लिए प्राइस बैंड 23-25 रुपये पर रखा गया था. 


कैसा रहा था आईपीओ के लिए रिस्पॉन्स


उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को निवेशकों द्वारा तगड़ा रिस्पांस मिला और कुल 102 गुना से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन मिला है. 


उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का GMP


उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 15 रुपये पर चल रहा है जो कि आईपीओ के बुक बिल्ड इश्यू के अपर प्राइस से करीब 60 फीसदी का प्रीमियम दिखाता है. 


कितने पर हो सकती है उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की लिस्टिंग


बाजार के जानकारों के मुताबिक उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का जीएमपी 15 रुपये है जिसके आधार पर इसकी लिस्टिंग 40 रुपये (₹25 + ₹15) रुपये पर हो सकती है. ये इसके आईपीओ के प्राइस बैंड 23-25 रुपये प्रति शेयर था.


ये भी पढ़ें


क्या ACC और अंबुजा सीमेंट का होगा मर्जर? जानें अडानी ग्रुप की क्या है प्लानिंग