Utkarsh Small Finance Bank का IPO 12 जुलाई को खुलेगा, जानें GMP-प्राइस बैंड सहित अन्य जानकारी
Utkarsh Small Finance Bank IPO: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ कल 12 जुलाई से खुलने वाला है तो इसके जीएमपी, प्राइस बैंड से लेकर और अधिक जानकारी आपको यहां मिल सकती है.
Utkarsh Small Finance Bank IPO: शेयर बाजार में इस समय नई-नई कंपनियों के आईपीओ आने का सिलसिला जारी है. ऐसे में कल एक स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ खुलने जा रहा है. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ कल 12 जुलाई को निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इस बैंका का आईपीओ 3 दिन के लिए खुलेगा यानी 14 जुलाई (शुक्रवार) को बंद हो जाएगा.
क्या है उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ का प्राइस बैंड
सोमवार को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय किया गया है. इसका प्राइस बैंड 23-25 रुपये प्रति शेयर पर रखा गया है. इस प्राइस बैंड को बैंक के कुल इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू के आधार पर 2.3-2.5 गुना तय किया गया है. निवेशक कम से कम इसके 600 शेयर या इसके गुणक में आवेदन कर सकते हैं.
बैंक की क्या है योजना
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की इस पब्लिक इश्यू के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है और इसके लिए पूरी तरह नए शेयरों को जारी किया जाएगा. इस पब्लिक इश्यू में कुल आईपीओ का 1 फीसदी हिस्सा बैंक के एंप्लाइज के लिए रिजर्व रखा जाएगा. इसका अर्थ है कि 5 करोड़ शेयर इसके लिए आरक्षित रखे जाएंगे.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का GMP
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) देखें तो ये प्रति शेयर 14 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
आईपीओ के बारे में और जानें
इस इश्यू में क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 75 फीसदी हिस्सा आरक्षित रखा गया है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व रखा गया है जबकि 10 फीसदी हिस्सा रिटेल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित रखा गया है.
बैंक के बारे में और जानें
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का कहना है कि अन्य स्मॉल फाइनेंस बैंकों की तुलना में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का प्रोविजन कवरेज इश्यू दूसरा सबसे बड़ा रेश्यो है. बैंक की सेवाएं मुख्य रूप से सेमी-अर्बन और ग्रामीण इलाकों के लिए हैं. मार्च 2023 के अंत तक बैंक का कस्टमर बेस 35.9 लाख कस्टमर्स का रहा है.
ये भी पढ़ें
CarTrade खरीदेगी OLX India का ऑटो बिजनेस, शेयरों में आया 15 फीसदी से ज्यादा का उछाल