Utkarsh Small Finance Bank IPO Listing: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की लिस्टिंग आज हो गई है और इसने उम्मीद के मुताबिक निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की लिस्टिंग आज एनएसई पर 60 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई है. इसके शेयर इश्यू प्राइस 25 रुपये के सामने एनएसई पर 40 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं.


बीएसई पर भी शानदार लिस्टिंग


बीएसई पर भी उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की लिस्टिंग करीब 60 फीसदी (59.80 फीसदी) प्रीमियम पर हुई है और यहां ये 39.95 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. इस तरह देखा जाए तो उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की लिस्टिंग ग्रे मार्केट प्राइस की तर्ज पर हुई है और इसके इंवेस्टर्स को बंपर मुनाफा मिला है.


उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ का प्राइस बैंड क्या था


कंपनी के शेयरों के लिए प्राइस बैंड 23-25 रुपये पर रखा गया था और आज इसकी 40 रुपये पर लिस्टिंग से निवेशक अच्छा मुनाफा कमाने में सफल हो पाए हैं.


कितने रुपये जुटाने का बैंक का था लक्ष्य


उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का इस आईपीओ के जरिए 500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य था. इस आईपीओ में सभी फ्रेश शेयर जारी किए गए है. ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर इस आईपीओ में जारी नहीं किया गया. कंपनी आईपीओ के जरिए मिली राशि से बैंक की नकदी जरूरतों को पूरा करेगी.


कैसा रहा था आईपीओ के लिए रिस्पॉन्स


उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को निवेशकों द्वारा तगड़ा रिस्पांस मिला और कुल 102 गुना से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन मिला है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (QIB) ने अपने कोटे को 125.85 गुना तक सब्सक्राइब किया था. नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) को केवल 81.64 फीसदी का सब्सक्रिप्शन मिला है. रिटेल निवेशकों ने कुल 72.11 गुना और कंपनी के कर्मचारी कोटे को 16.58 गुना तक का सब्सक्रिप्शन मिला था.


कैसा है उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का कारोबार


उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यरत है. कुल 830 ब्रांच में इसके 15,424 कर्मचारी काम करते हैं. मार्च 2023 के आंकड़ों के मुताबिक बैंक की 27 फीसदी से अधिक ब्रांच देश के ग्रामीण क्षेत्रों में है जहां बैंकिंग सेवाएं लोगों को पहले नहीं मिल पाती थी. बैंक साल 2016 से काम कर रहा है. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स 664 अंक टूटकर 66,907 पर खुला, 19800 पर निफ्टी