Va Tech Wabag Share Price: पानी की सफाई से जुड़े टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी Va Tech Wabag का स्टॉक निवेशकों को जोरदार रिटर्न दे सकता है. यस सिक्योरिटीज इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Yes Securities Institutional Equities) ने निवेशकों को Va Tech Wabag के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. सोमवार 24 मार्च को कंपनी का स्टॉक 1565 रुपये पर क्लोज हुआ था.
यस सिक्योरिटीज इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने Va Tech Wabag के शेयर को लेकर अपना कवरेज रिपोर्ट जारी किया है. कवरेज रिपोर्ट में ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को स्टॉक तको खरीदने की सलाह दी है. यस सिक्योरिटीज के मुताबिक स्टॉक अपने मौजूदा लेवल 1513 रुपये से 16 फीसदी का रिटर्न दे सकता है और शेयर 1750 रुपये तक जा सकता है. यस सिक्योरिटीज के मुताबिक कंपनी ने शुक्रवार 21 मार्च को इंटरनेशनल निवेशकों के साथ एक समझौता किया है जिसमें म्यूनिसिपल वाटर सेक्टर के कैपिटल प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट पर फोकस किया जाएगा. इसके लिए 100 मिलियन डॉलर का म्यूनिसिपल प्लेटफॉर्म तैयार किया है. कवरेज रिपोर्ट में यस सिक्योरिटीज ने कहा ये फ्लेटफॉर्म म्यूनिसिपल वायर ईपीसी प्रोजेक्ट्स में कंपनी को 1 बिलियन डॉलर का अवसर प्रदान करेगा.
Va Tech Wabag एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने पिछले कुछ वर्षों में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. आज से एक साल पहले 26 मार्च को कंपनी का स्टॉक 709 रुपये पर था. जो अब दोगुना होकर 1565 रुपये के करीब है. 9 दिसंबर को स्टॉक ने 1944 रुपये के हाई को छूआ था. हालांकि बाजार में गिरावट के चलते स्टॉक जनवरी 2025 के आखिरी हफ्ते में घटकर 1114 रुपये पर आ गया था. लेकिन निचले लेवल से स्टॉक ने रिकवरी दिखाई है. Va Tech Wabag के स्टॉक ने एक साल में निवेशकों को 108 फीसदी, 2 वर्षों में 350 फीसदी, 3 वर्षों में 438 फीसदी और 5 सालों में 1570 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
SEBI ने विदेशी निवेशकों के लिए लिया बड़ा फैसला! शेयर मार्केट पर दिख सकता है असर