Vada Pav Seller: आप नौकरी करके छोटे स्तर से शुरू करके टॉप मैनेजमेंट में जाने का सपना देखते हैं. मगर, यह भी एक सच्चाई है कि भारत में अधिकतर लोग आज भी एक लाख रुपये महीने की सैलरी के सपने से दूर हैं. मगर, मुंबई में सड़क किनारे ठेला लगाकर वड़ा पाव बेचकर एक व्यक्ति 24 लाख रुपये साल में कमा रहा है. उसकी हैरतअंगेज कमाई सुनकर व्हाइट कॉलर जॉब करने वालों की आंखों के सामने अंधेरा छा जाएगा.
तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो, 1 करोड़ व्यूज आए
यह जानकारी एक वायरल वीडियो के जरिए सामने आई है. इस वीडियो पर करीब 1 करोड़ व्यूज आ चुके हैं. इंस्टाग्राम (Instagram) पर आए इस वीडियो में बताया गया है कि वड़ा पाव बेचने वाले इस स्ट्रीट वेंडर की सालाना कमाई 24 लाख रुपये है. इस स्ट्रीट वेंडर की महीने की कमाई करीब 2.8 लाख रुपये है. इसमें से वह करीब 80 हजार रुपये महीने खर्च करता है. इसके बाद उसे महीने में करीब 2 लाख रुपये की बचत हो जाती है. उसकी कमाई सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं. इस वीडियो ने स्ट्रीट वेंडरों की कमाई पर से पर्दा उठाने का काम किया है. इससे लोगों को समझ आ रहा है कि पैसा कमाने के लिए किसी ग्लोबल कंपनी के कांच के दफ्तर में बैठना जरूरी नहीं है.
रोज की कमाई 9300 रुपये, महीने की 2.8 लाख रुपये
मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में वड़ा पाव का अलग ही क्रेज है. लोग इस स्ट्रीट फूड को बेहद पसंद करते हैं. वीडियो में वड़ा पाव सेलर कहता है कि सुबह ही हम करीब 200 वड़ा पाव बेच चुके थे. शाम होते-होते यह आंकड़ा 622 पर पहुंच गया. वह एक वड़ा पाव 15 रुपये में बेचते हैं. इस तरह से उसकी रोज की आय करीब 9300 रुपये हो जाती है. अगर आप इसे पूरे महीने में देखें तो कमाई का आंकड़ा 2.8 लाख रुपये से ऊपर निकल जाता है.
वीडियो पर आ रहे रोचक कमेंट, कमाई जानकार हैरान हैं लोग
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि अब मुझे समझ ही नहीं आ रहा कि मैं अपने जीवन के साथ क्या कर रहा हूं. एक अन्य ने लिखा कि अब समय आ गया है कि मैं भी फूड कार्ट शुरू कर दूं. एक यूजर ने इसे सही लोकेशन का खेल बताया है. साथ ही लोग हैरान हैं कि सड़क किनारे बिजनेस कर रहे लोग इतनी जबरदस्त कमाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Upcoming IPO: हो जाइए तैयार, अगले हफ्ते आ रहे दो आईपीओ, एक कंपनी का बेसब्री से हो रहा इंतजार