Vaibhav Jewellers IPO: इस दिन आ रहा सोना-चांदी की ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें कितनी होगी शेयर की कीमत
Vaibhav Jewellers IPO: सोना चांदी की ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी का प्लान आईपीओ के जरिए 270 करोड़ रुपये जुटाने का है. अगर आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले जरूरी जानकारी जान लेनी चाहिए.
Vaibhav Jewellers IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में पैसे लगाना पसंद करते हैं तो सितंबर का माह आपके लिए कई मौके लेकर आया है. इस महीने कई दिग्गज कंपनियों ने मार्केट से पैसे जुटाने के लिए अपना इश्यू जारी किया है. अब इस लिस्ट में एक और कंपनी का नाम भी शामिल हो गया है. आंध्र प्रदेश की कंपनी वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स (Vaibhav Gems N Jewellers) का आईपीओ 22 सितंबर, 2023 को खुल रहा है. ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी मार्केट के जरिए 210 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करने वाली है. इसके अलावा कंपनी ऑफर फॉर सेल के जरिए भी पैसे शेयरों को जारी करेगी. अगर आप भी इस इश्यू को सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
जानें आईपीओ की डिटेल
वैभव ज्वैलर्स का आईपीओ 22 सितंबर को खुल रहा है. कंपनी इस इश्यू में कुल 210 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करने वाली है, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगी. वहीं इश्यू में कुल 28 लाख इक्विटी के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के प्रमोटर बचेंगे. मल्लिका रत्ना कुमारी कुल 60.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचने वाली हैं. ऐसे में इस इश्यू का साइज 270 करोड़ रुपये के आसपास होगा. इस आईपीओ में एंकर निवेशक 21 सितंबर से निवेश कर पाएंगे.
जानें अलग-अलग निवेशकों के लिए कितना रिजर्व किया गया कोटा
इस इश्यू में वैभव ज्वैलर्स ने 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व करके रखा है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा हाई नेट वर्थ व्यक्तियों के लिए रिजर्व किया गया है. बचा 35 फीसदी हिस्से को रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है. इस इश्यू में आप 26 सितंबर, 2023 तक निवेश कर पाएंगे. शुरुआती खबरों के मुताबिक कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 6 अक्टूबर 2023 को NSE और BSE में होगी.
क्या है प्राइस बैंड?
वैभव ज्वैलर्स के आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करें तो कंपनी ने यह 204 से 215 रुपये के बीच तय किया है. वहीं इश्यू के लॉट साइज की बात करें तो यह कम से कम 69 इक्विटी शेयर की तय की गई है. ऐसे में रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,835 रुपये निवेश करना होगा. वहीं अधिकतम आप 897 इक्विटी शेयर यानी 1,92,855 रुपये का अधिकतम निवेश कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि वैभव ज्वैलर्स आंध्र प्रदेश की दिग्गज ज्वैलरी ब्रांड है. इस कंपनी के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुल 13 शोरूम है.
ये भी पढ़ें-