Vaibhav Jewellers IPO News: ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स का आईपीओ शुक्रवार को निवेशकों के लिए खुल रहा है. ऐसे में अगर आप आईपीओ में पैसा लगाना पसंद करते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. आंध्र प्रदेश स्थित कंपनी वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स के आईपीओ में आप 26 सितंबर तक पैसे निवेश कर सकते हैं. यह दक्षिण भारत का एक बड़ा ज्वैलरी ब्रांड है जो सोने के आभूषणों के अलावा कीमती पत्थरों में आदि का भी बिजनेस करता है. अगर आप इस आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इससे जुड़े जरूरी डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.


एंकर निवेशकों से जुटाई गई इतनी रकम


वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स कंपनी का आईपीओ 22 सितंबर को खुलने से पहले एंकर निवेशकों के लिए 21 सितंबर, 2023 को ही खुल गया था. इसके जरिए कंपनी ने कुल 81.06 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए हैं. इस एंकर राउंड में कुल 8 निवेशकों ने हिस्सा लिया है. एंकर निवेशकों में कोयस ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड, नियोमाइल ग्रोथ फंड, एजी डायनेमिक फंड्स, छत्तीसगढ़ इन्वेस्टमेंट , एमिनेंस ग्लोबल फंस जैसी कुल 8 कंपनियों ने हिस्सा लिया है. इस राउंड के जरिए कंपनी ने कुल 37,70,160 शेयरों को आवंटित किए गए हैं. एंकर राउंड में कंपनी ने कुल 215 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयरों को जारी किया है.


वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स आईपीओ के डिटेल्स के बारे में जानें-


कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 210 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करने वाली है. वहीं कुल 60.20 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए जाएंगे. इसमें कंपनी की प्रमोटर मल्लिका रत्ना कुमारी (HUF) अपने हिस्से के शेयर भेजने वाली है. ऐसे में इस आईपीओ का कुल साइज 270.20 करोड़ रुपये का है. इस आईपीओ में कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए 15 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 204 से 215 रुपये के बीच तय किया है. इस आईपीओ में आप कम से कम 69 शेयरों का लॉट एक साथ खरीद सकते हैं.


कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?


इस आईपीओ में आप 26 सितंबर तक निवेशक कर सकते हैं. मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 3 अक्टूबर 2023 को कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट करेगी. वहीं जिन लोगों को आईपीओ में सब्सक्रिप्शन नहीं मिला है उन्हें 4 अक्टूबर को रिफंड दे दिया जाएगा. वहीं शेयरों को 5 अक्टूबर को डीमैट खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. वहीं शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE में 6 अक्टूबर को होगी. ध्यान रखें कि दक्षिण भारत की इस ज्वेलरी कंपनी के कुल 13 शोरूम है जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में स्थित है. इसके दो फ्रेंचाइजी भी स्थित है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल में बढ़त जारी, लेकिन पटना से नोएडा तक इन शहरों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम