Rallis India Share Price : टाटा ग्रुप एक प्राइवेट व्यवसायिक समूह है. टाटा ग्रुप Tata Group के स्टॉक stock रैलिस इंडिया (Rallis India Limited) पर एडलवाइस ब्रोकिंग ने अपनी रेटिंग को होल्ड से रेड्यूस कर दिया है. आपको बता दे कि इसे डाउनग्रेड रेटिंग में रखा गया है. Edelweiss Broking के अनुसार यह केमिकल कंपनी आगे चलकर अपने कम्पीटिटर से कम प्रदर्शन करने की उम्मीद है. रैलिस इंडिया Rallis India के शेयर .28% की गिरावट के साथ 194.10 रु पर बंद हुए हैं. बता दें कि इस साल YTD में यह अब तक 30% तक टूट चुका है.
ब्रोकरेज की राय
Edelweiss Broking ने कहा कि रैलिस का अंडरपरफॉर्मेंस कम्पीटिटर की तुलना में चिंता है. नियोजित पूंजी पर कंपनी का रिटर्न 900 आधार अंक गिरकर वित्त वर्ष 17-22 में 13.4 % हो गया है. एडलवाइस ने कहा कि रैलिस प्रमुख इनपुट के लिए चीन पर बहुत अधिक निर्भर है और यह मार्जिन कंपनी के लिए दबाव में बना रहेगा. आय में सुधार की खराब दृश्यता के कारण ब्रोकरेज ने अपने FY23 EPS अनुमान में 12 % और FY24 के लिए 14 % की कटौती की है. साथ ही इसके वैल्युएशन टारगेट को 22 गुना से कम करके 18 गुना कर दिया है.
मार्जिन पर बना रहे दबाव
एक अन्य ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने निकट अवधि के मार्जिन पर दबाव का हवाला देते हुए अपने FY23 और FY24 EPS अनुमानों में 15-16 % की कटौती की थी. ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 24 के ईपीएस के 18 गुना के आधार पर शेयर पर अपने टारगेट को 260 रु से घटाकर 230 रु कर दिया था, लेकिन स्टॉक को 'होल्ड' से 'खरीदने' के लिए अपग्रेड किया था. वही दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी में लगभग 9.8 % हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत 371.9 करोड़ रु है.