Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की पांचवीं ट्रेन चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल आज से शुरू हो गया है. चेन्नई के एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन से देश की 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल शुरू हुआ है. ये दक्षिण भारत को जाने वाली देश की पहली सेमी-हाई-स्पीड सर्विस होगी. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 11 नवंबर को इंडियन रेलवे की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे और उनके शेड्यूल में इसको रवाना करने का कार्यक्रम शामिल है. 


पांचवीं वंदे भारत में क्या है खास
देश में चलने वाली पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 16 कोच होंगे. ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन में सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन लगा है. ट्रेन में एयर कंडीशन चेयर कार कोच के साथ ऑटोमेटिक दरवाजे होंगे. इस ट्रेन की टेक्नोलॉजी बेहद हाईटेक है. इस ट्रेन में दो भाग हैं जिनमें इकोनॉमी और एग्जीक्यूटिव क्लास हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्रेन में एक बार में 1128 पैसेंजर यात्रा कर सकते हैं. सभी कोच में ऑटोमेटिक डोर लगे हैं और जीपीएस बेस्ड ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली के साथ यात्रियों के मनोरंजन के लिए ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई फैसिलिटी भी इस ट्रेन में अवेलेबल है. इसके अलावा बायो-वैक्यूम प्रकार के टॉयलेट्स हैं. एग्जीक्यूटिव क्लास के यात्रियों को साइड रिक्लाइनर सीट की सुविधा दी जा रही है.



चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जानें
ये ट्रेन चेन्नई से बंगलुरू और वहां से मैसूर का सफर तय करेगी जिसके तह कुल 497 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. ये अपना सफर 6 घंटे 40 मिनट में पूरा करेगी और इसकी औसत रफ्तार 74 किलोमीटर प्रति घंटा की हो सकती है. ये ट्रेन हफ्ते के 7 में से 6 दिन चलेगी और बुधवार को इसका संचालन नहीं होगा. इस ट्रेन के स्टॉपेज होंगे बेंगलुरू और कटपड़ी. 


कौनसे समय चलेगी ट्रेन
चेन्नई सेंट्रल से सुबह 05 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और 10 बजकर 25 मिनट पर बंगलुरू सिटी जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन का 5 मिनट का स्टॉपेज बंग्लुरू जंक्शन पर होगा. इसके बाद 10 बजकर 30 मिनट पर चलकर 12 बजकर 30 मिनट पर अपने गंतव्य स्टेशन यानी मैसूर पहुंचेगी.    


चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का कितना होगा किराया
इकोनॉमी क्लास के लिए इसका किराया 921 रुपये होगा और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए इसका किराया 1880 रुपये रखा गया है.


देशभर में 75 वंदे भारत ट्रेने चलाने का है लक्ष्य
केंद्र सरकार की योजना के तहत भारतीय रेलवे का देशभर में 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्‍य है. इनमें से 4 चलाई जा चुकी हैं और पांचवीं का ट्रायल रन आज से शुरू हो गया है. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 237 अंक चढ़कर 61200 के पास, निफ्टी 18200 के ऊपर खुला