Vande Bharat: दिल्ली से जयपुर-अजमेर के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन हुआ, आज और कल भी होगा परीक्षण
Vande Bharat Express Trial Run: लगभग 6 घंटों में इस ट्रेन का ट्रायल रन किया गया और इस दौरान ट्रेन को तेज रफ्तार में भी दौड़ाया गया, इसके अलावा कम स्पीड पर भी चलाकर देखा गया है. ट्रेन कब चलेगी- जानें.
Vande Bharat: दिल्ली से जयपुर और अजमेर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल मगंलवार रात से शुरू किया गया. यह ट्रायल रन अगले तीन दिन तक चलेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार नियमित ट्रेनों के संचालन पर बिना कोई विशेष प्रभाव डाले वंदे भारत के इस ट्रायल रन की शुरूआत की गई. हालांकि इसके समय में कई बार बदलाव भी किए गए.
1 घंटा 45 मिनट में अजमेर से जयपुर पहुंची वंदे भारत
जानकारी के मुताबिक मंगलवार यानी बीती रात को वंदे भारत अजमेर से रात 8 बजे रवाना हुई और रात 9 बजकर 45 मिनट पर यह जयपुर जंक्शन पहुंची. इसके बाद रात 9. 50 बजे इसे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना किया गया. इसके बाद रात 12. 40 बजे ट्रेन का रेवाड़ी पहुंचने का कार्यक्रम था. वहां छोटे से ब्रेक के बाद फौरन रवाना होकर देर रात 2 बजकर 5 मिनट पर वंदे भारत दिल्ली पहुंची.
कितने घंटे का है ट्रायल रन
लगभग 6 घंटों में इस ट्रेन का ट्रायल रन किया जाना था और इस दौरान ट्रेन को तेज रफ्तार में भी दौड़ाया गया और कभी कम स्पीड पर भी चलाया गया. बीच बीच में रोककर जरूरी जांचें भी की गई हैं.
आज और कल भी होना है वंदे भारत का ट्रायल रन
इसी तरह बुधवार यानी आज 29 मार्च और कल गुरुवार 30 मार्च को भी वंदे भारत का ट्रायल किया जाएगा. 29 मार्च को ये ट्रायल शाम 4:50 शुरू किया जायेगा और ट्रेन रात 10:55 पर नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी. इसी तरह 30 मार्च को ट्रेन रात 12:20 पर नई दिल्ली स्टेशन से रवाना होकर 1:45 पर रेवाड़ी पहुंचेगी, 2:35 पर अलवर, सुबह 4:35 पर जयपुर और 6:25 पर अजमेर जंक्शन पर पहुंचेगी.
अप्रैल के पहले हफ्ते से चालू हो जाएगी ये वंदे भारत- अनुमान
अनुमान के मुताबिक अप्रैल के पहले सप्ताह से यात्रियों को इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी. ट्रेन सप्ताह में 6 दिन ही चलेगी. इसका इस्तेमाल यात्री सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार के दिन ही कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें
India Export: भारतीय वस्तुओं, सेवाओं का निर्यात 760 अरब डॉलर को पार करने के लिए तैयार-पीयूष गोयल