Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों को रेलवे देने जा रहा बड़ी खुशखबरी! सोते हुए सफर करने की मिलेगी सुविधा
Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे जल्द ही नई सुविधा देने जा रहा है. यात्रियों को इस ट्रेन में सोते हुए जाने की सुविधा मिल पाएगी.
Vande Bharat Express Train: भारतीय रेलवे (Railway News) बदलते वक्त के साथ ही अपने यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधा लेकर आ रहा है. वंदे भारत ट्रेन मोदी सरकार (Modi Government) की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक का परिणाम है. इस ट्रेन को 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बनाया गया है. अब तक देश में कुल 5 वंदे भारत ट्रेन ऑपरेट कर रही हैं. अब इस ट्रेन को लेकर एक बेहद अहम जानकारी मिली है. भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन में कुछ बदलाव करने का फैसला किया है. अब इस ट्रेन में स्लीपर बर्थ भी लगाई जाएगी. इससे लंबी दूरी में ट्रैवल करते वक्त यात्रियों को सोने की सुविधा मिलेगी. इससे यात्रियों को रात में सफर करते वक्त सुविधा रहेगी. आपको बता दें कि इस तरह के स्लीपर कोचों के निर्माण का काम भी शुरू हो गया है. इसे आईसीएफ चेन्नई में बनाया जा रही है.
गौरतलब है कि फिलहाल जो वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) चल रही हैं वह सभी चेयर कार वाली हैं. ऐसे में यात्री इन कोचों में केवल बैठकर सफर कर सकते हैं. ऐसे में यह ट्रेन सिर्फ दिन के दौरान चलती हैं, लेकिन रेलवे के इस बदलाव के बाद यह ट्रेनें दिन और रात दोनों वक्त ही चलेगी. इससे यात्री अपनी अपनी सुविधा के अनुसार चेयर कार और स्लीपर कोच में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं.
कब आएगी स्लीपर कोच वंदे भारत ट्रेन में
रेलवे मिनिस्ट्री (Railway Ministry) ने यह साफ कर दिया है कि स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी. वहीं एक सूत्र के मुताबिक रेलवे का प्लान है कि स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन साल 2023 में अप्रैल के महीने पटरियों पर दौड़ने लगे. ऐसे में यह ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस की तरह काम करेगी जिसमें यात्रियों को स्लीपर एसी कोच की सुविधा भी मिलेगी. इसके साथ ही वंदे भारत ट्रेन कई आधुनिक सुविधाओं को लैस होगी. बता दें कि फिलहाल यह स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन अभी देश के कुल 5 रूटों में चल रही है. यह रूट है दिल्ली-वाराणसी, नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता कटरा, तीसरी गांधीनगर से मुंबई, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल और पांचवीं चेन्नई-मैसूर के बीच चल रही है. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर के महीने में पांचवी और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन का अनावरण किया है.
वंदे भारत ट्रेन की क्या है खासियत
आपको बता दें कि यह ट्रेन केवल 52 सेकेंड की अवधि में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को पकड़ सकती है. इसके साथ ही इस ट्रेन में सभी कोच को पूरी तरीके से वातानुकूलित रखा गया है. इसके साथ ही ट्रेन को सभी दरवाजे पूरी तरीके से ऑटोमेटिक हैं. इस ट्रेन में जीपीएस सिस्टम (GPS System) और वाईफाई (Wifi) भी लगा हुआ है. वहीं ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रियों के लिए 360 डिग्री तक घूमने वाली कुर्सियां लगी हुई है.
ये भी पढ़ें-
FD Rates Hike: इन दो बैंकों ने अपने FD रेट में किया इजाफा! ग्राहकों को मिलेगा 7.55 फीसदी तक रिटर्न