कोरोना संकट में अमेरिका, कनाडा में फंसे भारतीयों के लिए राहत की खबर है. एयर इंडिया ने वहां से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए शुरू की गई वंदे भारत योजना के तहत फ्लाइट्स के टिकट के दाम 25 से 45 फीसदी कम कर दिए हैं. इस मिशन के तहत न्यूयॉर्क से दिल्ली तक इकनॉमी क्लास के टिकट के दाम 1,07000 रुपये थे लेकिन अब इसे घटा कर 75,321 रुपये कर दिया है. टोरंटो से दिल्ली का टिकट के दाम 1.37 लाख रुपये से घटा कर 75,321 रुपये कर दिए गए हैं.
इन फ्लाइट्स के लिए कम विमानों की उपलब्धता और यात्रियों की बढ़ती मांग के बावजूद टिकट के दाम कम किए गए हैं. इसके तहत फेज -3 में 10 जून से लेकर 1 जुलाई तक फ्लाइट्स का संचालन किया गया था. चौथे फेज में 3 से 15 जुलाई तक विमानों का संचालन किया गया था. तीसरे फेज के तहत भारत और अमेरिका के बीच 90 फ्लाइट्स का संचालन किया गया था. फेज चार में 30 फ्लाइट्स का संचालन किया गया.
इंटरनेशनल उड़ानों पर अभी भी रोक, सिर्फ वंदे भारत स्कीम चालू
भारत ने 22 मार्च को सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद 25 मार्च को घरेलू उड़ानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया. 25 मई को घरेलू उड़ानें शुरू हो गई थीं. लेकिन विदेशी उड़ानों को अभी इजाजत नहीं दी गई है. सिर्फ वंदे भारत स्कीम के तहत भारतीयों को बाहर से लाने के लिए उड़ानों को इजाजत मिली हुई है.
वंदे भारत स्कीम के तहत न्यूयॉर्क-दिल्ली और कनाडा-दिल्ली के बीच की फ्लाइट्स के टिकट ज्यादा महंगे हैं क्योंकि एयर इंडिया को खाड़ी देशों के लिए शुरू की गई फ्लाइट्स के टिकट पर सब्सिडी देनी पड़ती है. सूत्रों का कहना है कि अगर खाड़ी देशों में फंसे यात्रियों के लिए और फ्लाइट्स शुरू गईं तो न्यूयॉर्क-दिल्ली और टोरंटो-दिल्ली के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के टिकट और महंगे हो सकते हैं.
अमेरिका, कनाडा से भारतीयों को लाने वाले विमानों के टिकट 45 फीसदी सस्ते
एबीपी न्यूज़
Updated at:
03 Jul 2020 05:05 PM (IST)
इन फ्लाइट्स के लिए कम विमानों की उपलब्धता और यात्रियों की बढ़ती मांग के बावजूद टिकट के दाम कम किए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -