Indian Railways: वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे को शान बन चुकी हैं. इन दोनों ट्रेन ने भारतीयों को आरामदायक और तेज सफर का आनंद दिलाया है. अब रोजाना सफर करने वालों के लिए भारतीय रेलवे वंदे भारत मेट्रो (Vande Bharat Metro) ट्रेन लेकर आने वाली है. यह ट्रेन एक शहर से दूसरे शहर तक नौकरी के लिए जाने वाले लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है. हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि वंदे भारत मेट्रो बनकर तैयार है और इसके ट्रायल रन जुलाई से शुरू होने वाले हैं. अब इसकी पहली झलक सोशल मीडिया पर आ गई है. भारतीय रेलवे ने बताया था कि शुरुआती चरण में यह ट्रेन 124 शहरों को आपस में जोड़ेगी.






सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आया वीडियो 


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आए एक वीडियो में यह नारंगी रंग की वंदे भारत मेट्रो दिखाई दे रही है. वीडियो में ट्रेन के इंटीरियर की झलक भी दिखाई दी है. इसमें सीटों को नीला रंग दिया गया है. साथ ही मॉडर्न टॉयलेट और चार्जिंग प्वॉइंट भी दिखाई दिए हैं. इसके अलावा खड़े रहने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए मेट्रो ट्रेन की तरह इसमें कई सारे ग्रैब हैंडरेल भी दिए गए हैं.


कपूरथला स्थित रेलवे फैक्ट्री में तैयार की गई यह ट्रेन 


यह वंदे भारत मेट्रो ट्रेन पंजाब के कपूरथला स्थित रेलवे फैक्ट्री में तैयार की गई है. इसमें 4, 8, 12 और 16 कोच लगाए जा सकेंगे. इस ट्रेन को 100 से 150 किमी की दूरी तय करने के लिए बनाया गया है. इसे फिलहाल 124 शहरों को जोड़ने के हिसाब से तैयार किया गया है. रेलवे का मकसद बड़े शहरों को आसपास के छोटे शहरों से जोड़ना है ताकि लोग बड़े शहरों में सिर्फ नौकरी के लिए रहने न आएं. इसे लखनऊ-कानपुर, आगरा-मथुरा और तिरुपति-चेन्नई जैसे रूट पर चलाया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो सुबह ऑफिस जाकर शाम को वापस लौटने वालों के बहुत काम आएगी.


ये भी पढ़ें 


Old vs New Tax Regime: ओल्ड या न्यू टैक्स रिजीम, जानिए नौकरी वालों के लिए क्या है बेहतर